24 न्यूज़ अपडेट, उदयपुर। फतहसागर झील में युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मृतका अंजली कटारा (22), निवासी पाई (हाल निवासी आलू फैक्ट्री कच्ची बस्ती), की मौत को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और दो युवकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
परिजनों ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और निष्पक्ष जांच की मांग की। अंजली के भाई अंकित कटारा के साथ पहुंचे परिवारजनों ने आरोप लगाया कि जयपुर निवासी दलराज नारोलिया अंजलि को शादी के लिए दबाव में ले रहा था और लगातार मानसिक रूप से परेशान कर रहा था। वहीं, दिनेश कुमार नामक एक अन्य युवक पर भी शक जाहिर किया जिसने कथित तौर पर घटना से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां पहले से ही बता दी थीं, जिससे परिवारजनों का संदेह और गहराया।
परिवार ने मीडिया को बताया कि दिनेश ने यह जानकारी दी कि अंजली की स्कूटी कोर्ट में खड़ी है और उसकी चाबी वहीं पायदान के नीचे रखी है। परिजनों का सवाल है कि उसे ये बातें कैसे पहले से पता थीं? दिनेश ही स्कूटी लेकर आया और बाद में अंजली का मोबाइल क्लिनिक में मिला, जहां वह काम करती थी।
परिजनों ने आरोप लगाया कि दिनेश घटना के बाद लगातार परामर्श दे रहा था और पुलिस कार्रवाई को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा था, जबकि उन्होंने उससे ऐसा न करने को कहा था।
शव मिलने के बाद पहले परिजन पोस्टमार्टम से इनकार कर रहे थे, लेकिन पुलिस अधीक्षक द्वारा मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के आश्वासन पर वे राजी हो गए।
मामला अब कई स्तरों पर जांच के दायरे में है जिसमें दोस्ती, मानसिक उत्पीड़न, संभावित हिंसा और इलेक्ट्रॉनिक सबूत (मोबाइल, स्कूटी की लोकेशन आदि) शामिल हैं। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और कॉल डिटेल्स, चैट्स तथा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
फतहसागर में युवती की मौत मामला : परिजनों ने दो युवकों पर जताया हत्या का संदेह, मेडिकल बोर्ड से हुआ पोस्टमार्टम

Advertisements
