24 News Update जयपुर. जयपुर में एक सड़क हादसे में 20 साल के इंजीनियर स्टूडेंट की मौत हो गई। मृतक रवि सिंह एग्जाम खत्म होने पर गोविंद देव जी के दर्शन के लिए सुबह घर से निकला था।
घटना झोटवाड़ा थाने इलाके में रविवार सुबह 4 बजे की है। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
सेमेस्ट एग्जाम खत्म होने पर दर्शन के लिए घर से निकला था
रवि हरमाड़ा थाना इलाके के लोहा मंडी में रहता था। वह बालाजी इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक (कम्प्यूटर साइंस ब्रांच) की पढ़ाई कर रहा था और सेकेंड ईयर का स्टूडेंट था। एक्सीडेंट थाना (वेस्ट) के हेड कॉन्स्टेबल महावीर ने बताया कि रवि सिंह के शनिवार को सेमेस्टर के एग्जाम पूरे हुए थे।
इस पर सुबह 4 बजे गोविंद देवजी मंदिर में मंगला दर्शन के लिए घर से निकला। इसी दौरान अम्बाबाड़ी तिराहे के पास पीछे से आ रही ओवर स्पीड कार ने बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि रवि उछलकर सड़क पर गिरा और बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस पर पुलिस उसे कांवटिया हॉस्पिटल लेकर पहुंची, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
पिता ग्राम सेवक और मां टीचर, ड्राइवर मौके से फरार
हेड कॉन्स्टेबल महावीर ने बताया कि रवि के पिता महेंद्र सिंह पालावत झोटवाड़ा ग्राम पंचायत में ग्राम सेवक के पद पर पोस्टेड है। वहीं उनकी माता जी ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में स्थित स्कूल में टीचर है। रवि समेत दो भाई है, जिनमें वह बड़ा है।
पुलिस ने बताया कि जहां हादसा हुआ वहां आस-पास के सीसीटीवी खराब है। टक्कर के बाद ड्राइवर विद्याधर नगर की तरफ भागा था। जहां के सीसीटीवी खंगाले जा रहे है। वहीं परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.