Site icon 24 News Update

पेंशनर के जीवन प्रमाण पत्र अपडेट करने हेतु लगेंगे शिविर शुक्रवार को शहर के 7 स्थानों पर होगा जीवन प्रमाण पत्र अपडेशन

Advertisements

24 News Update उदयपुर। पेंशनर्स की ओर प्रतिवर्ष जमा कराए जाने वाला जीवन प्रमाण पत्र कोष कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु अब भटकना नहीं पड़ेगा। इसके लिए पेंशनर्स कल्याण विभाग के निर्देश पर कोषाधिकारी कार्यालय शिविर आयोजित कर पेंशनर्स को राहत प्रदान करने जा रहा है। ग्रामीण कोषाधिकारी महेंद्र सिंह सीमार ने बताया कि शुक्रवार को शहर के 7 स्थान पर शिविर लगाकर पेंशनर्स के जीवन प्रमाण पत्र अपडेशन का कार्य किया जाएगा। सीमार ने बताया कि शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक नगर निगम, पंचायत समिति बड़ागांव, पंचायत समिति गिर्वा, सेक्टर 4 स्थित वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संस्थान, हरिशचंद्र माथुर लोक प्रशासन प्रशिक्षण संस्थान ओटीसी, वाटरशेड कार्यालय प्रताप नगर और सेक्टर 14 बी ब्लॉक स्थित भटनागर सभा सामुदायिक केंद्र में यह शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने शहर में निवासरत सभी पेंशनर्स से आग्रह किया है कि वे अपने क्षेत्र में लगने वाले शिविर में उपस्थित होकर अपने जीवन प्रमाण पत्र का अपडेशन करवाएं।

Exit mobile version