24newsupdate उदयपुर. जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम और धरपकड़ के अभियान के तहत घंटाघर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और नगर पश्चिम वृताधिकारी कैलाशचंद्र के सुपरविजन में थानाधिकारी सुनील शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गडियादेवरा स्थित कैफे स्मॉकी जोस पर छापा मारा।
कैफे में अवैध शराब की बिक्री, संचालक गिरफ्तार
जांच के दौरान कैफे संचालक अलीम शेरवानी (निवासी कासगंज, उत्तर प्रदेश, हाल किरायेदार समता नगर, बेदला, उदयपुर) को बिना लाइसेंस शराब बेचते पाया गया। पुलिस ने मौके से अवैध शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच जारी है। उदयपुर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने का आश्वासन दिया है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:
श्री सुनील शर्मा – थानाधिकारी, घंटाघर
श्री अर्जुनलाल – सहायक उपनिरीक्षक
श्री सोहन सिंह – कानि. 1297
श्री जिनेश – कानि. 257
बिना लाइसेंस शराब बेचने वाले कैफे संचालक की गिरफ्तारी, पुलिस ने जब्त की अवैध शराब

Advertisements
