Site icon 24 News Update

फेसबुक पर फर्जी पहचान बनाकर खुद को बताया अमित शाह का ओएसडी, जयपुर में युवती से ठग लिए डायमंड गहने

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, जयपुर। सोशल मीडिया के जरिए खुद को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का ओएसडी बताने वाला एक शातिर ठग जयपुर पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। आरोपी ने अहमदाबाद की एक ज्वेलर युवती को अपने जाल में फंसाकर पहले डायमंड हार और ब्रेसलेट ठग लिए, फिर 15 लाख रुपए की मांग कर ब्लैकमेल करने लगा।
आरोपी की पहचान 26 वर्षीय नीरज कुमार शर्मा निवासी हिंडौन सिटी (करौली) के रूप में हुई है, जो जयपुर के जवाहर सर्किल स्थित दुर्गा कॉलोनी में किराए से रहता था। आरोपी के खिलाफ जयपुर और सीकर में पूर्व में भी खुद को आरएएस और आईपीएस अधिकारी बताकर ठगी करने के मामले दर्ज हैं।

फर्जी आईडी, फर्जी प्रोफाइल, असली वारदात
डीसीपी (ईस्ट) तेजस्वनी गौतम के अनुसार, आरोपी ने ’दीपक शर्मा’ नाम से फेसबुक पर प्रोफाइल बनाई और एक महीने पहले अहमदाबाद की एक ज्वेलरी व्यवसायी युवती से दोस्ती की। उसने खुद को गृह मंत्रालय में कार्यरत उच्च अधिकारी बताते हुए युवती को प्रभावित किया। यही नहीं, उसने यह भी दावा किया कि उसका भाई गोवा में आईपीएस अधिकारी है और पिता रिटायर्ड पुलिस अफसर।
इस भरोसे के दम पर आरोपी ने युवती को तीन दिन पहले जयपुर बुलाया, जहां वह एक बिजनेस प्रोग्राम में शामिल होने आई थी। कार्यक्रम के बाद आरोपी ने युवती को जवाहर सर्किल मिलने बुलाया और धोखे से डायमंड हार व ब्रेसलेट ले लिए।

धमकी का खेल, बोला, मैं कुछ भी करवा सकता हूं
गहने मांगने पर आरोपी ने खुद को गृह मंत्रालय से जुड़ा बताते हुए धमकायाकृ “किसी को बताया तो उठवा दूंगा, मेरे रिश्तेदार सभी पुलिस में हैं।” इसके बाद आरोपी ने 15 लाख रुपए की डिमांड कर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। डरी-सहमी युवती ने आखिरकार हिम्मत कर जयपुर के एयरपोर्ट थाना पहुंचकर शनिवार रात को एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पहले भी आरएएस और आईपीएस अधिकारी बनकर ठगी कर चुका है। इस बार उसने सोशल मीडिया पर गुमराह करने वाली साजिश रची थी। पुलिस ने मोबाइल ट्रेस कर आरोपी को रविवार को दबोच लिया। उसके कब्जे से डायमंड ज्वेलरी और वारदात में इस्तेमाल एसयूवी जब्त कर ली गई है।

Exit mobile version