24 न्यूज़ अपडेट जयपुर। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम चन्द बैरवा ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि राजकीय कृषि महाविद्यालय खैरवाड़ा के भवन निर्माण का कार्य 20 नवम्बर 2025 तक पूरा होना संभावित है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में भवन निर्माण कार्य नींव भरकर डीपीसी भरने तक पूर्ण हो गया है। इससे पहले प्रश्नकाल में विधायक श्री दयाराम परमार के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि राजकीय कृषि महाविद्यालय खैरवाडा के भवन निर्माण हेतु कार्यकारी एजेंसी राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी थी। कार्यकारी एजेंसी द्वारा पूर्व में कार्यादेश जारी किया गया किन्तु संवेदक द्वारा कार्य प्रारम्भ नहीं करने एवं अनुबंध संपादित नहीं किये जाने के कारण अनुबंधानुसार कार्यादेश को रद्द किया गया। श्री बैरवा ने बताया कि पुन: निविदा आमंत्रित कर वित्तीय बिड खोलने के उपरांत पूर्व संवेदक द्वारा विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध प्रकरण माननीय न्यायालय से स्थगन आदेश के कारण निविदा प्रक्रिया पूर्ण नहीं की जा सकी। उन्होंने कहा कि उक्त प्रकरण में माननीय न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश को निरस्त करने के उपरांत कार्यकारी एजेंसी द्वारा निविदा कार्यवाही पूर्ण कर भवन निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।
राजकीय कृषि महाविद्यालय खैरवाड़ा का भवन निर्माण इस वर्ष नवम्बर माह तक पूरा होना संभावित – उच्च शिक्षा मंत्री

Advertisements
