24 News Update बांसवाड़ा। जिले के कलिंजरा कस्बे में मंगलवार सुबह एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना ने हर किसी को झकझोर दिया। एक सरकारी स्कूल की महिला शिक्षक की खुलेआम तलवार से वार कर हत्या कर दी गई। आरोप है कि इस नृशंस वारदात को मृतका के पूर्व प्रेमी ने अंजाम दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका लीला ताबियार (36), निवासी अरथूना, सज्जनगढ़ ब्लॉक के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, छाया महुड़ी में द्वितीय श्रेणी संस्कृत अध्यापक के पद पर कार्यरत थीं। रोज की तरह मंगलवार सुबह वे कलिंजरा बस स्टैंड पर स्कूल जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थीं, तभी हमलावर वहां पहुंचा।

तलवार लेकर दौड़ा, पेट पर किया जानलेवा वार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी महिपाल भगोरा एक अल्टो कार से बस स्टैंड पर पहुंचा। महिला को देखते ही वह तेजी से उतरा और तलवार निकालकर सीधा उस पर हमला कर दिया। पेट पर गहरे वार के चलते लीला वहीं गिर पड़ीं। हमले के बाद आरोपी कार में भागने लगा, लेकिन पास के पेड़ से कार टकरा गई। ऐसे में वह पैदल ही भाग गया।
राहगीरों ने पहुंचाई मदद, अस्पताल में नहीं बच सकी जान
घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से महिला को बांसवाड़ा जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। सूचना मिलते ही बागीदौरा डीएसपी और कलिंजरा थानाधिकारी टीम सहित मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की पूरी करतूत कैद हो गई है। पुलिस ने अल्टो कार जब्त कर ली है और फुटेज व कार नंबर के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए नाकाबंदी कर दी है। पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला प्रतीत हो रहा है। आरोपी महिपाल और मृतका लीला ताबियार के बीच पूर्व में प्रेम संबंध रहे हैं। किसी व्यक्तिगत रंजिश के चलते हत्या की आशंका है। आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा में केस दर्ज कर उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.