Site icon 24 News Update

मान गए भाई साहब : लोग मांग रहे अहमदाबाद की गाड़ियां, मिल गई उदयपुर सिटी-चंडीगढ-उदयपुर सिटी द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। रेलवे भी कमाल करता है। लोगों की बजाय नेताओं की सुनता है। रेलवे भले ही चलता जनता के पैसों से है मगर यहां पर नेताओं की ही तूती बोलती है। अफसर भी उन्हीं की हाजिरी बजाते है। उदयपुर के रेलप्रेमी बरसों से अहमदाबाद का ट्रेक पूरा होने व चालू होने के बाद लंबी दूरी की रेलगगाड़ियों से बेंगलूरू व मुंबई की रेलगाड़ियां मांग रहे हैं। ज्ञापन देकर थक गए हैं, अभियान चलाकर दिमाग का दही कर दिया है लेकिन एप्रोच वाले भाई साहब के चलते
गाड़ी चंडीगढ़ की मिल रही है।
खबर आई है कि उदयपुर सिटी-चंडीगढ-उदयपुर सिटी द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस नई रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 20989, उदयपुर सिटी-चंडीगढ द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस नई रेलसेवा दिनांक 27.09.25 से उदयपुर सिटी से प्रत्येक बुधवार व शनिवार को 16.05 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.00 बजे आगमन व 23.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.50 बजे चंडीगढ पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20990, चंडीगढ-उदयपुर सिटी द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस नई रेलसेवा दिनांक 28.09.25 से चंडीगढ से प्रत्येक गुरूवार व रविवार को 11.20 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 21.15 बजे आगमन व 21.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.25 बजे उदयपुर सिटी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली, कपासन, चंदेरिया, भीलवाडा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, राजगढ, अलवर, रेवाडी, झज्जर, रोहतक, जीन्द, नरवाना, कैथल, कुरूक्षेत्र व अम्बाला कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस गाडी में 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनोमी, 06 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बें होगें।

Exit mobile version