24 News update उदयपुर, 25 जुलाई। गोगुन्दा उपखंड क्षेत्र के रावलिया कला गांव में हाल ही में हुई भारी बारिश के चलते मुख्य मार्ग पर बना पुल शुक्रवार को अचानक टूट गया, जिससे स्थानीय निवासियों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई। पुल टूटने की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर नमित मेहता स्वयं कोटड़ा से लौटते समय घटनास्थल पर पहुंचे और हालातों का मौके पर जायजा लिया।
कलेक्टर मेहता ने मौके पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों तथा अन्य संबंधित विभागों के कार्मिकों से तत्काल राहत एवं मरम्मत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ग्रामीणों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और उनके लिए शीघ्र वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाए, ताकि आवागमन सामान्य हो सके।
इस दौरान कलेक्टर ने क्षेत्रीय प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क रहने और ग्रामीणों से लगातार संपर्क बनाए रखने के निर्देश भी दिए। पुल टूटने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं प्रशासन ने मौके पर राहत कार्य तेज़ कर दिए हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.