24 News Udpate सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। गलियाकोट मार्ग कानड कुंआ क्षेत्र में स्थित महाराणा प्रताप इंटरनेशनल एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय में ब्रहा्रकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मंगलम् स्थित केन्द्र संचालिका पदमा दीदी व टीम ने रक्षा बंधन मनाया तथा दीदी ने रक्षा बंधन का महत्व बताया।
ब्रहा्र कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केन्द्र सागवाडा संचालिका पदमा दीदी टीम विद्यालय में स्थित पाण्डाल में पहूचे तथा विद्यालय डायरेक्टर राजेश जोशी,सचिव राकेश मेहता,संरक्षक हेमराज जोशी,संजीव शर्मा की उपस्थिती में रक्षा बंधन पर्व मनाया गया। प्रारम्भ में संस्था के डायरेक्ट राजेश जोशी,सचिव राकेश मेहता ने दीदी का उपरणा ओढाकर स्वागत किया व अतिथियो ने मॉ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यापर्ण व तिलक लगाया। पदमा दीदी ने उपस्थित समस्त विद्यालय स्टॉफ को रक्षाबंदन के आध्यात्मिक महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा स्टॉफ के कलाई पर रक्षा सुत्र बान्धकर प्रसाद वितरण किया तथा रक्षाबंधन की शुभकामनाए दी गई। संचालन महेन्द्रसिंह चौहान व आभार राकेश मेहता ने व्यक्त किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.