24 News Update उदयपुर। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी संकाय के संस्कृत, हिन्दी और अंग्रेजी विभाग द्वारा आयोजित साहित्यिक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी नैसर्गिक सर्जनात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। सुलेख, निबंध, स्लोगन, भाषण, वाद-विवाद और आशुभाषण जैसी प्रतियोगिताओं में छात्रों ने एआई, सोशल मीडिया और समसामयिक मुद्दों पर प्रभावशाली तर्क रखते हुए अपनी कल्पनाशक्ति को विस्तार दिया।
महाविद्यालय सह-अधिष्ठाता डॉ. हेमेन्द्र सिंह शक्तावत ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ रचनात्मकता को पंख देने का मंच हैं। विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उन्होंने सभी प्रतिभागियों को सराहा।
कार्यवाहक अध्यक्ष प्रो. कर्नल शिवसिंह सारंगदेवोत, मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह राठौड़, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ और कुलसचिव डॉ. निरंजन नारायण सिंह राठौड़ ने भी छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों की बौद्धिक और रचनात्मक क्षमता निखरती है। प्रतियोगिता समन्वयकों डॉ. पंकज मरमट, डॉ. कीर्ति चुण्डावत और डॉ. उर्मिला पुरोहित ने परिणाम घोषित किए। संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता में देवांश त्रिवेदी प्रथम रहे। अंग्रेजी वाद-विवाद में सकीना ताहा प्रथम व हिन्दी भाषण में देवांश त्रिवेदी विजेता बने। आशुभाषण में भी देवांश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉ. कंचन राठौड़, डॉ. प्रदीप पुरोहित और डॉ. भावना झाला उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.