Advertisements
24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। समाजसेवी राहुल चौधरी की प्रथम पुण्यतिथि पर फील्ड क्लब की सहभागिता से रक्तदान शिविर 4 अप्रेल को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा। संयोजक नरेश चौधरी ने बताया कि इसमें विभिन्न समाजजन व संगठनों के लोग भाग लेंगे साथ ही गणमान्यजनों की भी मौजूदगी रहेगी। कीर्तिशेष राहुल चौधरी के प्रथम रक्तदान शिविर को लेकर पिता राजेश चौधरी माता सुमन चौधरी चौधरी शारदा दिनेश आशा मालवीया रेखा महेंद्र चौधरी शेफाली उमेश कलवार आँचल चौधरी परिवार के सभी सदस्यों की अपील यही है कि इस दिन अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने के लिए अवश्य पधारें। आपको बता दें कि समाजसेवी राहुल की स्मृति में यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर की तैयारियों को आज अंतिम रूप दिया गया।

