24 न्यूज अपडेट उदयपुर।
इंसानियत और सेवा की अनमोल मिसाल पेश करते हुए मददगार हिंदुस्तानी ने चेतक सर्कल स्थित पलटन की मस्जिद पर एक भव्य निशुल्क मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप और रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस आयोजन में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया, वहीं रक्त वीरों ने जरूरतमंदों के लिए जीवनदायिनी बूंदें समर्पित कीं।
सेवा, सम्मान और समर्पण की मिसाल
इस विशेष आयोजन में महाराणा भूपाल चिकित्सालय और सरल ब्लड बैंक की टीमों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और रक्त संग्रह किया। मददगार हिंदुस्तानी टीम ने रक्तदान करने वाले सभी वीरों को सम्मानस्वरूप मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर उनके इस निस्वार्थ कार्य को सराहा।
शिविर की सफलता के पीछे चिकित्सा टीमों की कड़ी मेहनत थी, जिसे देखते हुए महाराणा भूपाल चिकित्सालय और सरल ब्लड बैंक की टीमों को भी अपर्णा पहनाकर और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।
स्वास्थ्य ही असली संपत्ति
इस निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप में HIMS आयुर्वेद हॉस्पिटल की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं और सैकड़ों मरीजों की निशुल्क जांच एवं परामर्श किया।
- ब्लड प्रेशर और शुगर टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराई गई।
- मरीजों को 7 दिन की निशुल्क दवाइयां देकर संतुष्ट किया गया।
- विशेष 32 जड़ी-बूटियों से निर्मित काढ़ा सभी रक्तदाताओं और आगंतुकों को निशुल्क पिलाया गया, जिससे उनकी इम्यूनिटी मजबूत हो सके।
संस्था का समर्पण और सहयोगियों का योगदान
मददगार हिंदुस्तानी के संस्थापक इस्लाम मोहम्मद शेख अशरफी ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और सभी टीमों को सम्मानस्वरूप मोमेंटो और अपर्णा भेंट किए।
इस बार रोटरी क्लब मीरा की टीम ने भी इस अभियान में अपना योगदान दिया। क्लब की प्रेसिडेंट डॉ. प्रीति सोगानी और सेक्रेटरी नीलम दुबे ने बतौर मुख्य अतिथि शिविर की शोभा बढ़ाई। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. देवेंद्र सरीन, मधु सरीन, उर्मिला मैडम और डॉ. ज्योत्सना जैन उपस्थित रहीं।
डॉ. ज्योत्सना जैन ने इस अवसर को और भी यादगार बना दिया जब उन्होंने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया।
समाज सेवा में समर्पित योद्धा
इस पुनीत कार्य में मददगार हिंदुस्तानी टीम के सभी समर्पित कोऑर्डिनेटर्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिनमें राजेश सोनी, मनीष सोनी, मोहम्मद, सोकन हुसैन, हैदर अली, मोहम्मद अकील, अनीस मंसूरी, बिलाल मंसूरी, हसीना बेगम, इकराम मोहम्मद और खुशनुमा अंसारी शामिल रहे। इन सभी की सेवाओं के बिना यह आयोजन संभव नहीं हो पाता।

