24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। मददगार हिंदुस्तानी टीम की ओर से सोमवार को उदयपुर के महाराणा भोपाल चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें कई रक्तवीरों ने रक्तदान किया। यह रक्तदान शिविर मददगार हिंदुस्तानी टीम के संस्थापक मोहम्मद इस्लाम शेख अशरफी की बेटी अल्फिया इस्लाम शेख और टीम कॉर्डिनेटर राजेश सोनी के बेटे नभ्भ सोनी के जन्मदीन के मोके पर हर साल लगया जाता है। रक्तदान शिविर में आने वाले रक्तवीरों द्वारा बच्चों के जन्मदिवस का जश्न रक्तदान कर मनाया गया. बारिश के चलते भी सभी रक्तवीरों ने ब्लड बैंक पहुंच रक्तदान किया, मददगार हिंदुस्तानी टीम के संयोजक राजेश सोनी ने बताया की ब्लड बैंक उदयपुर मैं चल रही रक्त की कमी को देखते हुए हमारी टीम मददगार हिंदुस्तानी के रक्तवीरों और टीम के संस्थापक मोहम्मद इस्लाम शेख अशरफी साहब ने बच्चों के जन्मदिन का जश्न अनूठे अंदाज में मनाने का निर्णय लिया। जिससे जरूरतमंद गरीब मरीज़ को वक़्त पर खून मिल सके. और वो हमारे बच्चों को दुआए दें. रक्तदान शिविर में जो भी रक्त संग्रह किया गया है वो रक्त महाराणा भोपाल चिकित्सालय के ब्लड बैंक को जरूरी आपात स्थिति मैं आए मैरीजो के लिए सोप दिआ हैं।
मददगार हिंदुस्तानी टीम ने महाराणा भोपाल चिकित्सालय ब्लड बैंक में लगा रक्तदान शिविर

Advertisements
