जयपुर, 3 दिसंबर। चित्तौड़गढ़ जिले में बेडच नदी किनारे झाड़ियों में मिली लालानाथ की संदिग्ध मौत का राज आखिरकार खुल गया है। सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने कोतवाली थाना और साइबर सेल की मदद से इस ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश करते हुए हत्या के आरोपी को जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मृतक का परिचित ही निकला।
19 नवंबर को लापता हुए थे लालानाथ
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के अनुसार, 20 नवंबर को राहुल उर्फ किशन ने रिपोर्ट दी थी कि उनके अंकल लालानाथ (35) निवासी भाटखेड़ा, 19 नवंबर की सुबह अपनी माता को चंदेरिया रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए विक्की पर निकले थे।
माता को ट्रेन में बैठाने के बाद जब शाम 4 बजे फोन किया गया तो उनका मोबाइल बंद मिला। अगले दिन परिजन उन्हें ढूंढते हुए चित्तौड़गढ़ पहुंचे। बेडच पुलिया के पास लालानाथ की विक्की खड़ी मिली और पास ही झाड़ियों में उनका शव पड़ा मिला। शव पर चोट के निशान थे और गला दबाकर हत्या की आशंका स्पष्ट थी।
सीसीटीवी व साइबर सेल ने मिलाया सुराग, आरोपी की पहचान अहमदाबाद निवासी महेंद्र व्यास के रूप में
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह और डीएसपी शहर बृजेश सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने एक संयुक्त टीम का गठन किया। टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज की सहायता से आरोपी का हुलिया और फोटो स्पष्ट हुआ।
जांच में पता चला कि आरोपी महेंद्र व्यास पुत्र मांगीलाल व्यास, निवासी अहमदाबाद (गुजरात), पहले भी भीलवाड़ा जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में दर्ज एक महिला हत्या के मामले में जमानत पर फरार चल रहा था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह स्थायी ठिकाना नहीं रखता था और रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, धर्मशालाओं में छिपकर रहता था। वह किसी भी तरह का मोबाइल साथ नहीं रखता था।
जोधपुर बस स्टैंड से दबोचा गया हत्यारा
पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश में चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, उदयपुर, नाथद्वारा, फतेहनगर और जोधपुर में दबिश दी। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सराय, चाय की दुकानों और टैक्सी ड्राइवरों को आरोपी का फोटो दिखाकर जानकारी जुटाई गई।
जोधपुर बस स्टैंड पर एक व्यक्ति ने आरोपी को पहचानकर टीम सदस्य रामावतार को वीडियो कॉल पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पास की पुलिस चौकी की मदद से आरोपी को मौके पर ही डिटेन कर लिया गया। बाद में उसे चित्तौड़गढ़ लाकर पूछताछ की गई, जहां उसने लालानाथ की हत्या करना कबूल किया।
पुलिस जुटा रही हत्या से जुड़े सबूत
आरोपी से गहन पूछताछ जारी है और पुलिस हत्या में प्रयुक्त तरीके व अन्य साक्ष्य जुटा रही है।
खुलासा करने वाली टीम
इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा सदर चित्तौड़गढ़ थाना, कोतवाली चित्तौड़गढ़ तथा साइबर सेल की संयुक्त टीम ने किया।
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: दोस्त ने ही घोंटा था लालानाथ का गला
• चित्तौड़गढ़ पुलिस ने जोधपुर बस स्टैंड से दबोचा हत्यारा, भीलवाड़ा के एक अन्य मर्डर केस में भी था भगोड़ा
जयपुर, 3 दिसंबर। चित्तौड़गढ़ जिले में बेडच नदी किनारे झाड़ियों में मिली लालानाथ की संदिग्ध मौत का राज आखिरकार खुल गया है। सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने कोतवाली थाना और साइबर सेल की मदद से इस ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश करते हुए हत्या के आरोपी को जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मृतक का परिचित ही निकला।
19 नवंबर को लापता हुए थे लालानाथ
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के अनुसार, 20 नवंबर को राहुल उर्फ किशन ने रिपोर्ट दी थी कि उनके अंकल लालानाथ (35) निवासी भाटखेड़ा, 19 नवंबर की सुबह अपनी माता को चंदेरिया रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए विक्की पर निकले थे।
माता को ट्रेन में बैठाने के बाद जब शाम 4 बजे फोन किया गया तो उनका मोबाइल बंद मिला। अगले दिन परिजन उन्हें ढूंढते हुए चित्तौड़गढ़ पहुंचे। बेडच पुलिया के पास लालानाथ की विक्की खड़ी मिली और पास ही झाड़ियों में उनका शव पड़ा मिला। शव पर चोट के निशान थे और गला दबाकर हत्या की आशंका स्पष्ट थी।
सीसीटीवी व साइबर सेल ने मिलाया सुराग, आरोपी की पहचान अहमदाबाद निवासी महेंद्र व्यास के रूप में
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह और डीएसपी शहर बृजेश सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने एक संयुक्त टीम का गठन किया। टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज की सहायता से आरोपी का हुलिया और फोटो स्पष्ट हुआ।
जांच में पता चला कि आरोपी महेंद्र व्यास पुत्र मांगीलाल व्यास, निवासी अहमदाबाद (गुजरात), पहले भी भीलवाड़ा जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में दर्ज एक महिला हत्या के मामले में जमानत पर फरार चल रहा था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह स्थायी ठिकाना नहीं रखता था और रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, धर्मशालाओं में छिपकर रहता था। वह किसी भी तरह का मोबाइल साथ नहीं रखता था।
जोधपुर बस स्टैंड से दबोचा गया हत्यारा
पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश में चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, उदयपुर, नाथद्वारा, फतेहनगर और जोधपुर में दबिश दी। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सराय, चाय की दुकानों और टैक्सी ड्राइवरों को आरोपी का फोटो दिखाकर जानकारी जुटाई गई।
जोधपुर बस स्टैंड पर एक व्यक्ति ने आरोपी को पहचानकर टीम सदस्य रामावतार को वीडियो कॉल पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पास की पुलिस चौकी की मदद से आरोपी को मौके पर ही डिटेन कर लिया गया। बाद में उसे चित्तौड़गढ़ लाकर पूछताछ की गई, जहां उसने लालानाथ की हत्या करना कबूल किया।
पुलिस जुटा रही हत्या से जुड़े सबूत
आरोपी से गहन पूछताछ जारी है और पुलिस हत्या में प्रयुक्त तरीके व अन्य साक्ष्य जुटा रही है।
खुलासा करने वाली टीम
इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा सदर चित्तौड़गढ़ थाना, कोतवाली चित्तौड़गढ़ तथा साइबर सेल की संयुक्त टीम ने किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.