24 News Update उदयपुर. राजस्थान में पहली बार उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा के बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र से भारत आदिवासी पार्टी (BAP) विधायक जयकृष्ण पटेल को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने 20 लाख रुपए की घूस लेते 4 रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब भाजपा के उदयपुर के सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने बयान जारी किया है।
रावत ने कहा- बाप पार्टी का जन्म ही भ्रष्टाचार और झूठ से हुआ है, जो अब जनता के बीच उजागर हुआ है। घटना से बाप के नेताओं का असली चेहरा सामने आ गया है। रावत ने कहा- इस घटना ने विधायकी जैसे पद को भी शर्मसार किया है, जो पार्टी आदिवासियों के हितों का दावा करते नहीं थकते, वे इतनी मोटी रकम रिश्वत के रुप में मांग रहे हैं।
उन्होंने कहा- क्षेत्र में डराने धमकाने की जो राजनीति बाप के नेता कर रहे हैं। वह भी सबके सामने आ गई है। उन्होंने बाप नेता राजकुमार रोत को भी निशाने पर लेकर आरोप लगाया। वे बोले- आदिवासी क्षेत्र में केवल 20 से 25 लोग ही ऐसे हैं जो माहौल को खराब कर रहे हैं और इस प्रकार की गतिविधियों में लगे हैं।
सांसद रावत ने कहा- झारखंड से आए हुए कुछ लोग भी है जो यहां माहौल खराब करने में शामिल है। कांकरी डूंगरी की घटना भी लोग भूले नहीं है जिसमें दो निर्दाेष लोगों की जान चली गई। सांसद ने कहा- क्षेत्र में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले ऐसे नेताओं के बारे में अब भी आदिवासियों को जान लेना चाहिए, जो अपने स्वार्थ के लिए आदिवासियों को ही मोहरा बनाए हुए हैं। ऐसे लोगों की विधायिका भी खत्म होनी चाहिए, क्योंकि ये अपने राजनीतिक हित के लिए ही सब कुछ कर रहे हैं।
सांसद ने कहा- जैसा कि एसीबी के डीजी ने इस मामले में कहा कि रिश्वत का मामला 10 करोड से शुरु होकर ढाई करोड़ पर आया था, जो अत्यंत चिंताजनक है और हैरत करने वाला है। वे कहते है कि खास बात यह है कि पटेल जिस क्षेत्र से विधायक है उससे कई दूर क्षेत्र का प्रश्न उन्होंने विधानसभा में उठाया था, जिससे साफ है कि वे केवल परेशान करने के लिए ही वे ऐसा कर रहे थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.