- ढाई माह से फरार चल रहे थे अपराधी, पुलिस ने तकनीकी पुलिसिंग से दबोचा
24 News Update जयपुर। सीकर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास के पांच नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी आरोपी पिछले करीब ढाई महीने से फरार चल रहे थे। पुलिस थाना लोसल की विशेष टीम ने तकनीकी पुलिसिंग की मदद से इन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया।
यह सफल ऑपरेशन पुलिस महानिरीक्षक रेंज राहुल प्रकाश और पुलिस अधीक्षक सीकर प्रवीण नायक नूनायत द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह और वृत्ताधिकारी धोद सुरेश शर्मा के करीबी पर्यवेक्षण में टीम ने इस कामयाबी को अंजाम दिया।
लोसल थानाधिकारी सरदार मल के नेतृत्व में गठित टीम ने आसूचना संकलन और मुखबिर खास की मदद से इन आरोपियों का पता लगाया। गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपी प्रदीप सिंह पुत्र नादान सिंह (22), शक्ति सिंह पुत्र गिरधारी सिंह (23), राजवीर सिंह पुत्र शिवराज सिंह (22) निवासी खांडी थाना लोसल और दिलीप सिंह पुत्र रघुवीर सिंह (27) व रामावतार पुत्र ओमप्रकाश (22) निवासी भीराणा थाना लोसल हैं और घटना को अंजाम देने के बाद से ही मोबाइल बंद कर छिपे हुए थे।
इस ऑपरेशन को सफल बनाने वाली टीम में शामिल अन्य पुलिसकर्मी एएसआई रामावतार, मुकेश कुमार, राजूराम, शिवभगवान, संदीप सिंह, शैतान कडेला और सरदार सिंह है। पुलिस अब इन आरोपियों से घटना में इस्तेमाल किए गए हथियारों और वाहनों की बरामदगी के लिए पूछताछ कर रही है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.