Site icon 24 News Update

बाड़मेर में पुलिस थाना शिव की बड़ी कामयाबी: अवैध पिस्टल और चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

Advertisements

24 News Update जयपुर। बाड़मेर पुलिस को अवैध हथियारों की धरपकड़ और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के खिलाफ चल रहे अपने अभियान में एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। एसपी नरेंद्र सिंह मीना के निर्देशों और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस व वृत्ताधिकारी मानाराम गर्ग के पर्यवेक्षण में पुलिस थाना शिव की टीम ने दो सक्रिय बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में उनके कब्जे से एक अवैध पिस्टल और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
कैसे हुई गिरफ्तारी
यह सफलता बुधवार को तब मिली, जबथाना शिव एसएचओ जालाराम के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल कवेंद्र कुमार और उनकी टीम शिव कस्बे में गश्त और नाकेबंदी कर रही थी। टीम ने एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को देखा, जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ लिया
पकड़े जाने पर, उनकी तलाशी ली गई। इसमें अशोक कुमार विश्नोई (32) निवासी मतवालों की ढाणी, बिलाड़ा, जोधपुर ग्रामीण के पास से एक अवैध पिस्टल मिली। वहीं, दूसरे बदमाश पिंटू विश्नोई उर्फ सैंडी (24) निवासी विष्णु की ढाणी, चांदेलव, जोधपुर के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्होंने यह मोटरसाइकिल बालोतरा कस्बे से चुराई थी।
इस मामले में पुलिस थाना शिव में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस अवैध पिस्टल की खरीद-फरोख्त के संबंध में गहन पूछताछ कर रही है, ताकि इस गिरोह से जुड़े अन्य व्यक्तियों और उनकी आपराधिक गतिविधियों का पता लगाया जा सके। गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाश आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और इनका पहले भी लंबा आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। अशोक कुमार पर आर्म्स एक्ट और चोरी के कई मामले दर्ज हैं। इनमें वर्ष 2014 और 2016 के मामलों में उसे सजा भी मिल चुकी है, जबकि अन्य मामले अभी विचाराधीन हैं। इसी तरह, पिंटू उर्फ सैंडी विश्नोई भी एक आदतन अपराधी है। उस पर वर्ष 2023 और 2024 में लूट, डकैती, और मारपीट जैसे गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं, जो वर्तमान में विचाराधीन हैं।
इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में एसएचओ जाला राम सहित हैड कांस्टेबल कवेंद्र कुमार, कांस्टेबल दौलत सिंह, रामअवतार और महिपाल शामिल थे। यह सफलता बाड़मेर पुलिस की सक्रियता और अपराधियों के खिलाफ उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Exit mobile version