Site icon 24 News Update

पुलिस मुख्यालय से बड़ी खबर : ऑपरेशन सिंदूर के बाद सभी पुलिसकर्मियों के अवकाशों पर लगाई रोक, विशेष परिस्थिति में एसपी या कमांडेंट ही देंगे अवकाश

Advertisements

24 न्यूज अपडेट जयपुर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उसके प्रत्युत्तर में भारतीय सेना द्वारा किए गए “ऑपरेशन सिंदूर“ के उपरांत राजस्थान पुलिस ने पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। इस संदर्भ में राजस्थान पुलिस ने अपने सभी पुलिसकर्मियों की सभी प्रकार की छुट्टियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशासन, कानून एवं व्यवस्था श्री विशाल बंसल द्वारा गुरुवार को सभी रेंज आईजी, कमिश्नर सहित जिला एसपी, डीसीपी एवं कमांडेंट को ईमेल संदेश जारी कर इस संबंध में सख्त निर्देश दिए गए हैं। बंसल ने बताया कि प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों के अवकाश पर रोक लगाई गई है। केवल विशेष परिस्थितियों में पुलिसकर्मियों को कम से कम अवकाश जिला एसपी, डीसीपी या कमांडेंट द्वारा ही स्वीकृत किया जाएगा।
हालांकि, पहलगाम हमले के बाद से ही पुलिसकर्मियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। मौजूदा हालात और सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए गुरुवार को पुलिस मुख्यालय से आधिकारिक आदेश जारी किए गए। आदेश के अनुसार अग्रिम आदेश तक अवकाशों पर प्रतिबंध जारी रहेगा। सभी पुलिस कर्मियों को अपने मुख्यालयों पर बने रहने और किसी भी आपात स्थिति के लिए 24 घंटे ड्यूटी पर उपलब्ध रहने का निर्देश दिया गया है।

Exit mobile version