24 News Update जयपुर। राजस्थान में सड़क अवसंरचना को मजबूती देने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ी सौगात दी है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जानकारी दी कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने राज्य के लिए केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) के तहत 1000.90 किलोमीटर लंबाई की 40 सड़क परियोजनाओं के लिए 1914.71 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसकी औपचारिक स्वीकृति आगामी 1-2 दिन में प्राप्त हो जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी का इस स्वीकृति के लिए आभार जताते हुए कहा कि इससे प्रदेश के सड़क नेटवर्क को और अधिक सशक्त बनाया जा सकेगा।
नागौर बायपास व नेत्रा खंड को भी मिली स्वीकृति
इसके साथ ही, राजस्थान में 1394 करोड़ रुपये की लागत से 104.49 किलोमीटर हाईवे परियोजनाओं को भी मंजूरी दी गई है। इनमें नागौर जिले में अमरपुरा से गोगेलाव तक चार लेन के बायपास निर्माण और नागौर नेत्रा सड़क खंड के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य की स्वीकृति भी शामिल है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि कुल 1914.71 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं में 31 प्रमुख जिला सड़कें, 8 राज्य राजमार्ग और 1 अन्य जिला सड़क का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण किया जाएगा। इससे प्रदेश के विभिन्न अंचलों में निर्बाध और सुरक्षित यात्रा के साथ-साथ तेज एवं सुगम परिवहन की सुविधा मिलेगी। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि डबल इंजन सरकार के प्रयासों से राजस्थान में अवसंरचना विकास को नई गति मिल रही है। केंद्र सरकार की इस स्वीकृति से ना केवल प्रमुख जिलों के बीच संपर्क बेहतर होगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों को भी फायदा मिलेगा। इससे आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में लंबे समय से सड़क अवसंरचना के विस्तार और सुधार की जरूरत महसूस की जा रही थी, जिसे केंद्र सरकार ने प्राथमिकता देते हुए मंजूरी दी है।
प्रदेश को बड़ी सौगात : 1001 किलोमीटर लंबाई की सड़कों के लिए 1915 करोड़ की स्वीकृति, नागौर बायपास समेत कई हाईवे परियोजनाओं को मिली मंजूरी

Advertisements
