24 News Update जयपुर। शहर के भांकरोटा थाना क्षेत्र में डीजल चोरी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आरोपियों ने किराए के मकान से 25 फीट लंबी सुरंग बनाकर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) की पाइपलाइन में सेंध लगा दी। इसी रास्ते से डीजल निकाल कर बाजार में सस्ते दामों पर बेचा जा रहा था।
पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी राजेश को हिरासत में लिया है, जबकि मुख्य आरोपी श्रवण फरार है।
डेढ़ महीने पहले लिया था मकान किराए पर
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने करीब डेढ़ महीने पहले परमेश्वर दयाल नामक व्यक्ति का मकान किराए पर लिया था। लोगों को शक न हो, इसके लिए बदमाशों ने घर के बाहर पानी की बोतलों का कारोबार दिखाने का नाटक रचा। मकान के भीतर ही सुरंग खोदकर पाइपलाइन तक पहुंच बनाई गई। वहां से एक पाइप जोड़ कर डीजल को पिकअप वाहन में भरा जाता था। वाहन में डीजल टैंक के ऊपर पानी की बोतलें रख दी जाती थी ताकि किसी को शक न हो।
एचपीसीएल के प्रेशर जर्क से खुला राज
HPCL अधिकारियों को पाइपलाइन के प्रेशर में लगातार गिरावट और जर्क महसूस हुआ। इस पर बगरू इलाके में गश्त करवाई गई। 10 जून को संदिग्ध मकान पर छापा मारा गया। तलाशी में मकान के अंदर सुरंग मिली, जो HPCL पाइपलाइन तक जा रही थी।
पहले भी कर चुका है वारदात
पुलिस के अनुसार, फरार आरोपी श्रवण पहले भी डीजल चोरी के मामले में पकड़ा जा चुका है। फिलहाल पुलिस आरोपी राजेश से पूछताछ कर मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। मौके से एक पिकअप वाहन भी जब्त किया गया है, जिसमें पाइप के ज़रिए डीजल टैंक भरा जा रहा था।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.