24 न्यूज अपडेट, सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के बांसवाडा मार्ग पर स्थित रीको इंडस्ट्रियल ऐरिया में सोमवार को समारोह पूर्वक औद्योगिक भवन का भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन न.पा.अध्यक्ष आशीष गांधी अध्यक्षता,पूर्व सांसद कनकमल कटारा मुख्य आतिथ्य,भाजपा नेता हेमन्त दादा पाठक,भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक पटेल रणौली,न.पा.अधिशाषी अधिकारी मोहम्मद साहिल,दिनबन्धु त्रिवेदी,क्षेत्रीय प्रबंधक डूंगरपुर केतन पटेल के विशिष्ठ आतिथ्य में पण्डीत के मंत्रोच्चार के साथ हुआ। यह भवन सागवाड़ा, डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा जिलों के उद्यमियों के लिए औद्योगिक गतिविधियों का एक साझा केंद्र सिद्ध होगा। औद्योगिक समिति अध्यक्ष श्री नानालाल दर्जी ने बताया कि यह भवन क्षेत्र में औद्योगिक चर्चाओं, वर्कशॉप्स, नव-उद्यमियों को मार्गदर्शन एवं औद्योगिक नीति निर्धारण जैसे कार्यों का केंद्र बनेगा। यह समग्र औद्योगिक विकास की दिशा में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा। वर्ष 1995 से ही रिको सागवाड़ा क्षेत्र औद्योगिक गतिविधियों के विकास की राह देख रहा था। न.पा.अध्यक्ष आशीष गांधी ने इस आवश्यकता को समझते हुए भवन निर्माण हेतु तत्परता दिखाई, जिससे उद्यमियों में उत्साह है। मुख्य अतिथि कटारा ने आश्वासन दिया कि औद्योगिक विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी तथा शीघ्र ही सागवाड़ा में नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने की घोषणा की जाएगी। इसके लिए प्रदेश स्तर एवं केंद्र स्तर तक प्रयास किये जायेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष पटेल ने भाजपा संगठन उद्यमियों को हर संभव सहयोग प्रदान करेगा और क्षेत्र में नए उद्योग स्थापित करने हेतु हर संभव आवश्यक प्रयास करेगा। इस अवसर पर पंचाल मार्बल्स उद्योगपति प्रदीप दोसी,रितेश सुथार,विश्वनाथ पंड्या,कांग्रेस नगर अध्यक्ष ललीत पंचाल,राकेश व्यास, मिथिलेश, वेलजी पटेल,लोकेश पटेल,विष्णुकुमार,प्रकाश खटीक सहित व्यापारी उपस्थित रहे। संचालन प्रकाश सोनी व आभार अनिल त्रिवेदी ने व्यक्त किया गया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.