- चौपानकी पुलिस ने दिल्ली के दो तस्करों को 259 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा
24 News Update जयपुर। भिवाड़ी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस थाना चौपानकी और भिवाड़ी की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (DST) ने एक संयुक्त अभियान में दो तस्करों को 259 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में इस स्मैक की कीमत 50 लाख रुपये से ज़्यादा बताई जा रही है।
एसपी प्रशांत किरण ने बताया कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चौपानकी थानाधिकारी नाथूलाल और डीएसटी प्रभारी सचिन शर्मा की टीम ने अजमेरी गेट पर नाकाबंदी की। रात करीब 8:20 बजे, दिल्ली नंबर की एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को रोका गया। पुलिस को देखकर घबराए युवकों ने भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने उन्हें धर दबोचा। तलाशी लेने पर, उनके पास से 259 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दिल्ली के बुराड़ी निवासी कमल पुत्र ठाकुरचंद (23) और कुलदीप पुत्र ओमप्रकाश (20) के रूप में हुई है। पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ-साथ तस्करी में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी ज़ब्त कर ली है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस सफल अभियान को अंजाम देने वाली टीम में एसएचओ नाथूलाल, डीएसटी प्रभारी उप-निरीक्षक सचिन शर्मा, कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद, कांस्टेबल देवेंद्र कुमार, रामनरेश, चालक कांस्टेबल सुमेर सिंह (थाना चौपनकी) कांस्टेबल जसपाल, मान सिंह, गोपीचंद, वीरेंद्र कुमार और रजत (डीएसटी) शामिल थे। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रशांत किरण के निर्देशों पर की गई।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.