जयपुर, 16 नवंबर। भिवाड़ी फेज–III पुलिस ने रविवार तड़के एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात गौ-तस्कर गिरोह के चार अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक प्रशांत किरण के निर्देशन और थानाधिकारी दारासिंह के नेतृत्व में टीम ने गौरव पथ सब्जी मंडी क्षेत्र में दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा, जो पिक-अप गाड़ी में अवैध रूप से गौवंश को लादने की कोशिश कर रहे थे।
फायरिंग कर भागने का प्रयास, पुलिस ने दिखाई तत्परता
एसपी प्रशांत किरण के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो 7–8 तस्कर भागने लगे और पुलिस पर जानलेवा फायरिंग की। जवाब में पुलिस ने सरकारी वाहन से पीछा किया। तेज रफ्तार में भाग रहे बदमाशों की पिक-अप गाड़ी के टायर फट गए, जिसके बाद आरोपी कच्चे-पक्के रास्तों की ओर भागने लगे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घेराबंदी कर चार बदमाशों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी — सभी नूंह (हरियाणा) निवासी
- राहुल उर्फ चौड़ा मेव (30)
- तारीफ उर्फ शम्भू मेव (26)
- अनीश मेव (26)
- साहिल मेव (23)
पुलिस ने मौके से गौ-तस्करी में प्रयुक्त पिक-अप वाहन और एक गौवंश को भी बरामद किया। पकड़ा गया गौवंश उसके वास्तविक मालिक को सौंप दिया गया।
कुख्यात ‘राहुल उर्फ चौड़ा’ — 48 से अधिक गंभीर मामले दर्ज
गिरोह का मुख्य सदस्य राहुल उर्फ चौड़ा अत्यंत कुख्यात है। उसके खिलाफ हरियाणा और राजस्थान में—
- हत्या
- लूट
- चोरी
- गौ-तस्करी
- नकबजनी
- आर्म्स एक्ट
- राजकार्य में बाधा
जैसे चार दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। कई प्रकरणों में वह लंबे समय से वांछित चल रहा था।
गैंग के कई सदस्य फरार, जंगल-पहाड़ियों में दबिश
कार्रवाई के दौरान गिरोह के 3–4 सदस्य मौके से भाग निकले। इनमें प्रमुख नाम—
- राहुल पुत्र अकबर
- जुनैद उर्फ जुन्ना
फरार हैं। पुलिस ने जंगलों और पहाड़ी क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आए। अब पुलिस शेष तस्करों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चला रही है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.