24 News Update मांडलगढ़ कोटड़ी में भीम आर्मी की समीक्षा बैठक संपन्न हुई, जिसमें संगठन की मजबूती, सामाजिक जागरूकता और आगामी चुनावों की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव सुरेश मेघवंशी ने कहा कि भीम आर्मी भाईचारा बनाओ यात्रा के माध्यम से समाज के हर वर्ग को जोड़ने का काम किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आने वाले चुनावों में कमर कसकर मैदान में उतरना होगा और बाहुबल व पैसे के दम पर राजनीति करने वालों के सामने मजबूत फील्ड तैयार करनी पड़ेगी।मेघवंशी ने कहा कि बहुजन महापुरुषों के आंदोलनों और उनकी विचारधाराओं को घर-घर तक पहुंचाना भीम आर्मी की प्राथमिकता है।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पंकज डीडवानिया ने कहा कि वोट की ताकत सबसे बड़ी ताकत है, जो बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने बहुजन समाज को दी है। अब समय आ गया है कि इस ताकत का सही और जागरूक उपयोग किया जाए।जिला उपाध्यक्ष दुर्गा लाल बैरवा ने कहा कि भीम आर्मी हमेशा शोषित, पीड़ित और अत्याचार के खिलाफ खड़ी रही है और आगे भी अन्याय के विरुद्ध संघर्ष जारी रहेगा।बैठक में भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष मनोहर लाल बैरवा एसपी विधायक प्रतियाशी बैरवा आजाद समाज पार्टी विधानसभा प्रभारी ओमप्रकाश रैगर जहाजपुर ब्लॉक अध्यक्ष रामलाल मेघवंशी मांडलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश खटीक मांडलगढ़ ब्लॉक सचिव सुरेश चंद्र रैगर विकाश खटीक कोटड़ी ब्लॉक अध्यक्ष सावर लाल बैरवा उपध्यक्ष दिनेश कुमार मेघवंशी काछोला ब्लॉक अध्यक्ष जय किशन आदि सैकड़ों कार्य करताओ ने अपना विचार विचार विमर्श किया जय भीम जय संविधान जय जोहार जय लोकतंत्र आदि नारे से आसमान गज उठा। कार्यकर्ताओं ने संगठन को गांव-गांव तक मजबूत करने, युवाओं को जोड़ने और सामाजिक न्याय के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.