24 News Update उदयपुर। मालदास स्ट्रीट स्थित आराधना भवन में जैनाचार्य श्रीमद् विजय रत्नसेन सूरीश्वर महाराज की निश्रा में बडे हर्षोल्लास के साथ चातुर्मासिक आराधना चल रही है। श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्रीसंघ के तत्वावधान में रविवार 10 अगस्त को शंखेश्वर पाश्र्वनाथ प्रभु की भावयात्रा आचार्य रत्नसेन सुरिश्वर की निश्रा में कराई जाएगी। श्रीसंघ के अध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र हिरण ने बताया कि मालदास स्ट्रीट स्थित आराधना भवन में मरूधर रत्न जैन हिन्दी साहित्यकार आचार्य विजय रत्न सुरिश्वर जी आदि ठाणा की निश्रा में रविवार को प्रात: 9 बजे शखेश्वर पाश्र्वप्रभु की भाव यात्रा कराई जाएगी। भाव यात्रा में शंखेश्वर प्रभु का रोमांचक इतिहास का मंचन होगा, प्रभु भक्ति की शक्ति एवं प्राचीन व अर्वाचीन अनैक प्रेरक प्रसंग का मंचन होगा। इस दौरान पवन मारवाड़ी द्वारा भक्ति रस के बिखरेंगे। संघ के कोषाध्यक्ष राजेश जावरिया ने बताया कि इस भव्य समारोह के लाभार्थी सरोज-फतहसिंह, संजीव-दीपा खमेसरा है। कार्यक्रम का समापन पूर्णाहुति के साथ विशेष प्रभावना श्रावक-श्राविकाओं को वितरित की जाएगी। शनिवार को आचार्यश्री ने धर्मसभा में पाश्र्व प्रभु के भाव यात्रा के सम्बन्ध में विस्तार से प्रवचन देकर श्रावक-श्राविकाओं को अवगत कराया।
मालदास स्ट्रीट स्थित आराधना भवन में शंखेश्वर पाश्र्वनाथ प्रभु की भावयात्रा आज

Advertisements
