Site icon 24 News Update

49वें खान सुरक्षा सप्ताह के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में वंडर सीमेंट की भट्टकोटडी एवं धनोरा लाइमस्टोन माइन्स पुरस्कृत

Advertisements

24 News Update निम्बाहेडा (कविता पारख) खान सुरक्षा निदेशालय उदयपुर क्षेत्र के तत्वाधान में आयोजित 49वें खान सुरक्षा सप्ताह के पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के दौरान वंडर सीमेंट की भट्टकोटडी लाइमस्टोन माइन्स को ओवरऑल द्वितीय पुरस्कार प्राप्त* हुआ तथा वंडर सीमेंट की भट्टकोटडी एवं धनोरा लाइमस्टोन माइन्स को *विभिन्न श्रेणियों में कुल 8 पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वंडर सीमेंट लि. के यूनिट हेड श्री नितिन जैन ने माइन्स विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी साथ ही भविष्य में भी खान सुरक्षा तथा खनिज संरक्षण के क्षेत्र में निरन्तर बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।*

कार्यक्रम हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की जावर माइन्स में आयोजित किया गया जिसमें खान सुरक्षा महानिदेशालय, उदयपुर के उप महानिदेशक (उत्तर पश्चिमी अंचल) श्री आर टी मंडेकर द्वारा वंडर सीमेंट लि. के सहायक उपाध्यक्ष (माइन्स) श्री ओ. पी. राजपुरोहित सहित माइन्स विभाग के प्रतिनिधियों को पुरस्कृत किया गया। आयोजन में डीजीएमएस के अन्य पदाधिकारी गण विभिन्न माइन्स के एजेंट, ओनर, मैनेजर एवं श्रमिक गण उपस्थित थे। 

उल्लेखनीय है कि वंडर सीमेंट लि. को खान सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के कई महत्वपूर्ण पुरस्कारों से खान मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया जाता रहा हैं।

Exit mobile version