24 News Update उदयपुर। भारतीय किसान संघ, जिला उदयपुर की कार्यकारिणी बैठक आज बलराम भवन, प्रांत कार्यालय सिवाणा में आयोजित हुई। बैठक का शुभारंभ भारतीय किसान संघ के ध्वजारोहण के साथ हुआ। इसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष श्री माणक चौबीसा ने की।
बैठक में श्री सोमाराम मीणा ने रचनात्मक विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए, वहीं संभाग मंत्री श्री केशव पोरवाल ने संगठनात्मक एवं आंदोलनात्मक विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने आगामी 8 सितम्बर को जिला कलेक्टर कार्यालय पर आयोजित होने वाले “किसान संगम” कार्यक्रम की तैयारियों पर विशेष जोर देते हुए सभी कार्यकर्ताओं से संगठित होकर काम करने का आह्वान किया।
बैठक में तय किया गया कि 25 से 28 अगस्त तक सभी तहसीलों में बैठकें आयोजित होंगी। 1 सितम्बर को ग्राम समितियां पंचायत मुख्यालयों पर ज्ञापन सौंपेंगी, 5 सितम्बर को तहसील मुख्यालयों पर ज्ञापन दिया जाएगा तथा 8 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर धरना, प्रदर्शन एवं मांग पत्र कलेक्टर को सौंपा जाएगा। संगठनात्मक सुदृढ़ता के लिए जिले को चार उप-जिलों में विभाजित किया गया है। उप-जिला क्रमांक 1 में उदयपुर महानगर के लिए श्री दिलीप लोहार, गिर्वा के लिए श्री भंवर प्रजापति, बड़गांव के लिए श्री माणक चौबीसा, बारापाल के लिए श्री पवन मालव, कुराबड़ के लिए श्री भंवर राठौड़ तथा घासा के लिए श्री बृजगोपाल छीपा को जिम्मेदारी सौंपी गई।
उप-जिला क्रमांक 2 में भीण्डर के लिए श्री प्रभाशंकर शर्मा, कानोड़ के लिए श्री छगन जाट, वल्लभनगर के लिए श्री कमलकांत यादव, सनवाड़ के लिए श्री जगदीश चौधरी और मावली के लिए श्री अमित दाधीच को प्रभारी नियुक्त किया गया।
उप-जिला क्रमांक 3 में ऋषभदेव के लिए श्री हरीशचंद्र मीणा, खेरवाड़ा के लिए श्री सोमराज मीणा, झाड़ोल के लिए श्री श्रीधर लखावत, फलासिया व नयागांव के लिए श्री प्रेमचंद दामा को जिम्मेदारी दी गई।
उप-जिला क्रमांक 4 में सायरा के लिए श्री भारत कुमावत और गोगुंदा के लिए श्री कृष्ण गोपाल पालीवाल को प्रभारी बनाया गया।
वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की मौजूदगी
बैठक का संचालन जिला मंत्री एडवोकेट श्री भारत कुमावत ने किया। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री श्री कपिल देव, जिला विधि प्रमुख श्री भंवर सिंह राठौड़, जिला पर्यावरण प्रमुख श्री भंवरलाल प्रजापत, महानगर अध्यक्ष श्री दिलीप लोहार, तहसील बड़गांव अध्यक्ष श्री वदन सिंह सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.