Advertisements
24 News Update खेरवाड़ा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय झुंथरी में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भामाशाह द्वारा पदवेश वितरण किए गए। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व स्कूल के बच्चे तिरंगा रैली निकाल रहे थे उसमें अधिकांश बच्चे बिना जूते चप्पल के रैली में शामिल हुए उसे देखकर गांव के व्यक्ति विशेष द्वारा उनका नाम गुप्त रखते हुए स्कूल के सभी बच्चों को पदवेश वितरण किए। भामाशाह की इस अनूठी पहल से बच्चों के चेहरे खिल उठे साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि हम सभी मिलकर शिक्षा के इस पवित्र कार्य में सहयोग करें और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कदम बढ़ाएँ। विद्यालय परिवार एवं एसडीएमसी सदस्यों द्वारा भामाशाह का आभार प्रकट किया गया।

