24 News Update ऋषभदेव.उदयपुर ज़िले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र के अंबा घाटी, पिपली-ए गांव में 11 जुलाई 2025 को पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जब्त कर ली गई है।
घटना की जानकारी देते हुए प्रार्थी शांतिलाल पुत्र जीवतराम निवासी अंबा घाटी, पिपली-ए ने 12 जुलाई को ऋषभदेव थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। उसने बताया कि उसके पिता लालुराम के पांच भाई — गणेश, रमेश, हरीश, नारायण — और दो बहनें — सविता व जीजाबाई हैं। बड़ी बुआ सविता की शादी पई उन्दरी गांव में हुई थी। उनके पति शंभुलाल के निधन के बाद सविता पिछले 15-16 वर्षों से अपने पीहर में अपने भाई नारायण के घर पर ही रह रही थीं।
प्रार्थी ने बताया कि उसके काका नारायणलाल घर पर ही रहते हैं, जबकि काकी रीना देवी करीब एक साल से अपने पीहर काया गांव में रह रही थी और दो-तीन दिन पहले ही घर लौटी थी। 11 जुलाई की शाम करीब 4:30 बजे जब सविता घर पर काम कर रही थीं, तभी रीना देवी कुल्हाड़ी लेकर वहां पहुंची और सविता के सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। कुल्हाड़ी का वार इतना जोरदार था कि सविता गंभीर रूप से घायल हो गईं और खून से लथपथ हो गईं। परिजनों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा श्रीमती अंजना सुखवाल एवं वृत्ताधिकारी ऋषभदेव श्री राजीव राहर के सुपरविजन में थाना अधिकारी श्री भरतसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
आसूचना तंत्र व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने अभियुक्ता रीना देवी पत्नी नारायणलाल निवासी अंबा घाटी, पिपली-ए को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में रीना देवी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके आधार पर वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी जब्त किया गया। पुलिस ने अभियुक्ता के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है।
प्रकरण में सक्रिय पुलिस टीम:
श्री महेन्द्र, चालक कांस्टेबल
श्री भरतसिंह राजपुरोहित, थानाधिकारी, ऋषभदेव
श्री जोरावर सिंह, स.उ.नि. (विशेष भूमिका)
श्री श्यामसुन्दर, स.उ.नि. (विशेष भूमिका)
श्री शंकरलाल, हैड कांस्टेबल
श्री दशरथ सिंह, कांस्टेबल
श्री मनोहरलाल, कांस्टेबल
सुश्री अनिता, महिला कांस्टेबल
सुश्री मंशा, महिला कांस्टेबल
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.