24 News Update बूंदी | बूंदी जिले में शनिवार को आयोजित जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा के दौरान एक विचित्र और डरावनी घटना घटी, जब परीक्षा केंद्र पर मधुमक्खियों के झुंड ने परीक्षार्थियों पर हमला कर दिया। इस हमले में 24 से अधिक परीक्षार्थी घायल हो गए, जिनमें से एक युवती की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
परीक्षा शुरू होने से पहले हुआ हमला
यह घटना शहर से करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित सर्वोदय टीटी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर सुबह करीब 9 बजे उस समय हुई, जब परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने से पहले कॉलेज परिसर के बाहर खड़े थे। उसी दौरान अचानक मधुमक्खियों का एक झुंड वहां आ गया और भीड़ पर हमला कर दिया।
युवती की हालत गंभीर, आंखों तक सूज गईं
हमले में लीलेड़ा निवासी सोनिया गुर्जर (21 वर्ष) को सबसे ज्यादा चोट पहुंची। उसने किसी तरह परीक्षा में बैठने की कोशिश की और करीब 20 प्रश्न हल भी किए, लेकिन उसी दौरान बेहोश हो गई। सोनिया ने बताया कि मधुमक्खी के डंक से चेहरे पर तेज सूजन, सिरदर्द और आंखें बंद हो गईं, जिसके बाद उसे तत्काल जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया।
प्रशासन हरकत में आया, मेडिकल टीम तैनात
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन सतर्क हो गया। मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा और सदर थाना प्रभारी रमेश आर्य पहुंचे। प्रशासन ने तुरंत मेडिकल टीम को तैनात कर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की। अन्य घायल परीक्षार्थियों को भी आवश्यक इलाज दिया गया। इस अप्रत्याशित घटना से परीक्षार्थियों में भय और भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। कई अभ्यर्थी हमले से सहम गए और परीक्षा देने की स्थिति में नहीं रहे। हालांकि, परीक्षा नियमानुसार जारी रही, लेकिन कई अभ्यर्थियों ने समय से पहले परीक्षा छोड़ दी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.