- एक साल से फरार चल रहा धोखाधड़ी, चोरी और अवैध हथियार के मामले में वांछित हुकमसिंह जाट शिकंजे में
24 News Update जयपुर। बाड़मेर पुलिस को ‘धरकरभर’ नामक विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस थाना रीको की टीम ने एक साल से फरार चल रहे ₹10,000 के इनामी बदमाश हुकमसिंह जाट को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर धोखाधड़ी, चोरी और अवैध हथियार रखने सहित कई गंभीर अपराधों में मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी नरेन्द्र सिंह मीना ने इस गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिरीक्षक, जोधपुर रेंज के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘धरकरभर’ के तहत यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस और वृताधिकारी रमेश शर्मा के सुपरविजन में थाना रीको पर गठित टीम ने इस बड़ी कामयाबी को अंजाम दिया।
एसपी मीना ने बताया कि रीको थानाधिकारी मनोज सामरिया और उनकी टीम ने आसूचना और तकनीकी सहयोग का इस्तेमाल करते हुए आरोपी हुकम सिंह पुत्र मगाराम जाट निवासी भुरटिया थाना नागाणा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी थाना रीको पर दर्ज धोखाधड़ी, चोरी और अवैध हथियार रखने के मामले में करीब 1 वर्ष से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर ₹10,000 के इनाम की घोषणा भी की गई थी।
गिरफ्तार मुलजिम के विरुद्ध फरवरी 2015 में थाना कोतवाली बाड़मेर में मारपीट, डकैती, तोड़फोड़ और आपराधिक साजिश, वर्ष 2017 में थाना बाड़मेर ग्रामीण में मारपीट, हत्या का प्रयास, हत्या और अवैध हथियार रखने और 23 जून 2024 को थाना रीको पर धोखाधड़ी, चोरी और अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज है।
आरोपी की तलाश एवं गिरफ्तारी में एसएचओ मनोज सामरिया सहित एएसआई सांवरा राम, कांस्टेबल निंबा राम वीरम, हरजी राम और चेना राम शामिल थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.