Site icon 24 News Update

बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर रोक, कश्मीरी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चत करें, पाकिस्तानियों को करें चिन्हित, सोमवार को सीएलजी बैठक के निर्देश

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। पहलगाम आतंकी हमले के बाद राजस्थान में कानून व्यवस्था पर कल सीएस ने बैठक ली थी। आज कलेक्टरो ंने जिले के प्रशासनिक अमले की बैठक ली। बताया गया कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद राजस्थान सरकार ने कानून व्यवस्था को लेकर कड़े कदम उठाए हैं। वीसी जिला कलेक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल की मौजूदगी में हुई इसमें कई प्रमुख निर्देश जारी किए गए। पाकिस्तानी नागरिकों पर नजरः अल्पकालिक वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों का निर्धारित समय में देश छोड़ना सुनिश्चित करने के आदेश। कश्मीरी नागरिकों की सुरक्षाः जिले में अध्ययनरत और कार्यरत कश्मीरी लोगों को सूचीबद्ध कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। धरने-प्रदर्शनों पर निगरानीः धरनों और प्रदर्शनों पर विशेष ध्यान देने के साथ आपसी विवाद रोकने के निर्देश। अपराधियों पर कार्रवाईः आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों और असामाजिक तत्वों की निगरानी कर उन्हें पाबंद करने के आदेश। सीएलजी बैठकेंः सोमवार तक सभी थानों में सामुदायिक संपर्क समूह (सीएलजी) की बैठकें आयोजित करने के निर्देश। सेना के मूवमेंट पर पाबंदीः सेना और अर्धसैनिक बलों के मूवमेंट की रिकॉर्डिंग और वायरल करना प्रतिबंधित। सीएलजी के माध्यम से जनता को जागरूक करने के आदेश। ड्रोन पर नियंत्रणः बिना सक्षम अनुमति के ड्रोन उपयोग पर रोक के आदेश जारी हुए। एडीएम सिटी वार सिंह, एएसपी उमेश ओझा, अंजना सुखवाल, माधुरी, गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, लखमनराय राठौड़ सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस उपाधीक्षक और थानाधिकारी भी वीसी से जुड़े।

Exit mobile version