Site icon 24 News Update

धर्मपाल परसोया विकास अधिकारी बनेड़ा की अध्यक्षता मे बाईजी की जाजम कार्यक्रम पंचायत समिति बनेड़ा मे आयोजित किया गया

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा. बनेड़ा आज दिनांक 04/03/2025 को श्रीधर्मपाल परसोया विकास अधिकारी बनेड़ा की अध्यक्षता मे बाईजी की जाजम कार्यक्रम पंचायत समिति बनेड़ा मे आयोजित किया गया। विकास अधिकारी बनेड़ा द्वारा महिलाओ को योजनाओं का लाभ लेकर महिला सशक्तिकरण पर चर्चा की गई। श्री ईश्वर सिंह टेक्निकल असिस्टेंट द्वारा माहवारी स्वच्छता व प्रबंधन व स्वास्थ्य देखभाल के बारे मे बताया गया। श्रीमति गंगा दाधीच केंद्र प्रबंधक पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केंद्र भीलवाड़ा द्वारा विभागीय योजना सखी वन स्टॉप सेंटर व महिला क़ानून व अपराध रोकथाम पर जानकारी प्रदान की गई। सरला भाटिया प्रगति प्रसार अधिकारी द्वारा साइबर अपराध व डिजिटल साक्षरता के बारे में जानकारी बताते हुए महिलाओं को सतर्क और सजग रहने की कहा गया वे अपने बच्चों पर सोशल मीडिया से दूर रहने के लिए कहा गया। महिला सुपरवाइजर श्रीमती जमना आर्य पोषण व स्वास्थ्य देखभाल पर बताते हुए सफल महिलाओं की कहानियां प्रस्तुत की गई। महिलाओ को रंगोली , चम्मच रेस,कुर्सी रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें हेम कंवर, विमला देवी, रेखा दमामी, शांता, निरमा टीना जाट, विमला बलाई, फुला कंवर, श्यामा विजेता रही सभी प्रतियोगियों को पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम मे सोनी मेहरा राजीविका व शकुंतला कांटिया सहायक प्रशासनिक अधिकारी ने भी अपने विचार रखे।कार्यक्रम में 110 महिलाएं उपस्थित थी

Exit mobile version