24 न्यूज़ अपडेट भीलवाडा/बनेड़ा. महिला एवं बाल विकास विभाग बनेड़ा जिला भीलवाड़ा द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत पूर्व बाल्यावस्था देखरेख एवं शिक्षा के लिए क्षमता वर्धन के लिए तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिनांक27 -2-25 से 1-3-25 तक किया गया बाल विकास परियोजना अधिकारी चैन सोनवाल ने कार्यक्रम की द्विप प्रज्वलित कर भारत सरकार की नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र को उत्कृष्ट केंद्र के रूप में विकसित करने हेतु कार्यक्रम की शुरुआत की गयी प्रशिक्षणार्थियों का पंजीकरण, प्रीटेस्ट एवं पोस्ट टेस्ट ऑनलाइन किया गया आधारशिला, नवचेतना व साप्ताहिक कैलेंडर का किस प्रकार प्रयोग करना है, प्रथम दिन 3 से 6 वर्ष के बच्चों की पढ़ाई, द्वितीय दिवस में 0 से 6 वर्ष के बच्चों के पोषण एवं तृतीय दिवस में पोषण भी पढ़ाई भी एवं दिव्यांग बच्चों की विशेष देखभाल हेतु वीडियो एवं पी पी टी दिखाकर एवं गतिविधियां करवा कर करवाई गई । प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर महिला पर्यवेक्षक श्रीमती जमना आर्य, रिंकू कंवर एवं ज्योति पंचोली रहे प्रशिक्षण में सभी प्रशिक्षणार्थियों का पोस्ट टेस्ट करवा कर ऑनलाइन प्रमाण पत्र डाउनलोड किया गया प्रशिक्षण में चाय नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था भी रखी गई थी ।
बनेड़ा तीन दिवसीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

Advertisements
