24 न्यूज अपडेट नई दिल्ली.
उत्तराखंड के चमोली जिले में शुक्रवार सुबह 7:15 बजे एवलांच आने से 57 मजदूर बर्फ में दब गए। ये मजदूर बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) की टीम के साथ चमोली-बद्रीनाथ हाईवे पर बर्फ हटाने का कार्य कर रहे थे। हादसा बद्रीनाथ से 3 किलोमीटर दूर माणा गांव में हुआ।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 16 मजदूर बचाए गए
घटना की सूचना मिलते ही सेना की क्विक रिस्पॉन्स टीम, NDRF, SDRF, ITBP और BRO की टीमें राहत कार्यों में जुट गईं। सुबह 11:50 बजे तक 5 कंटेनरों का पता लगाकर 10 मजदूरों को निकाला गया, जिनमें से 4 की हालत गंभीर है। अब तक कुल 16 मजदूरों को बचाया गया, जबकि 41 की तलाश जारी है। खराब मौसम और भारी बर्फबारी के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाई हो रही है।

हेलिकॉप्टर और ड्रोन टीम अलर्ट पर
उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने SDRF अधिकारियों के साथ आपात बैठक की है। गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उत्तराखंड सरकार, सेना और राहत एजेंसियों से हालात का जायजा लिया। हेलिकॉप्टर और ड्रोन टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है, लेकिन तेज बारिश और बर्फबारी के कारण हेलिकॉप्टर भेजना संभव नहीं हो पा रहा है।
उत्तराखंड के चमोली में एवलांच: 57 मजदूर बर्फ में दबे, 16 रेस्क्यू, 41 की तलाश जारी
उत्तराखंड में भारी बारिश और हिमस्खलन की चेतावनी
मौसम विभाग ने 28 फरवरी की रात तक उत्तराखंड में भारी बारिश और हिमस्खलन का अलर्ट जारी किया है। चमोली के DM संदीप तिवारी ने बताया कि घटनास्थल पर लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं।
कारगिल और कुल्लू में भी एवलांच और भूस्खलन
हिमाचल प्रदेश में भी तीन दिन से बर्फबारी और भारी बारिश हो रही है, जिससे लाहौल-स्पीति, चंबा और किन्नौर में सड़कें बंद कर दी गई हैं। कुल्लू में भारी बारिश से घरों में पानी घुस गया और कई गाड़ियां मलबे में दब गईं।
वहीं, कारगिल में भी शुक्रवार को एवलांच हुआ। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 10वीं, 11वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं, जो अब 24 और 25 मार्च को होंगी।
रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है, लेकिन खराब मौसम से बचाव कार्य में बाधाएं आ रही हैं। सरकार और राहत एजेंसियां स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.