Site icon 24 News Update

यात्रीगण होली पर वापसी में ध्यान दें : आगरा कैंट-असारवा-आगरा कैंट त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा

Advertisements

नोट करें…..उदयपुर में राणा प्रताप स्टेशन पर नहीं होगा ठहराव

24 news update जयपुर: होली पर्व के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने आगरा कैंट-असारवा-आगरा कैंट त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, यह विशेष रेलसेवा 15 मार्च 2025 से 1 अप्रैल 2025 तक संचालित होगी।


🔹 ट्रेन संचालन का पूरा शेड्यूल

🔢 गाड़ी संख्या🚉 रूट📅 प्रस्थान दिनसमय📅 गंतव्य आगमनसमय
04169आगरा कैंट → असारवासोमवार, बुधवार, शनिवार13:30 बजेअगले दिन05:45 बजे
04170असारवा → आगरा कैंटमंगलवार, गुरुवार, रविवार09:15 बजेअगले दिन02:30 बजे

🚉 ट्रेन का ठहराव

यह ट्रेन निम्नलिखित स्टेशनों पर रुकेगी:
📍 फतेहपुर सीकरी, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, केशोरायपाटन, बूंदी, मांडलगढ़, चंदेरिया, मावली, उदयपुर सिटी, जावर, डूंगरपुर, हिम्मतनगर


🚆 ट्रेन में डिब्बों की संरचना

🏷️ कोच का प्रकार🚆 कुल डिब्बे
सेकंड एसी01
थर्ड एसी03
द्वितीय शयनयान10
सामान्य श्रेणी08
गार्ड डिब्बे02
कुल डिब्बे24

📢 यात्री ध्यान दें!

होली पर्व पर भीड़ अधिक होने की संभावना है, अतः टिकटों की अग्रिम बुकिंग कराएं।
ट्रेन समय पर रवाना होगी, कृपया यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से समय सारणी की पुष्टि करें।
रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा हेतु अतिरिक्त इंतजाम कर रहा है।

🚆 होली की खुशियों में सफर का आनंद लें! 🎉

जयपुर: होली पर्व के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने आगरा कैंट-असारवा-आगरा कैंट त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, यह विशेष रेलसेवा 15 मार्च 2025 से 1 अप्रैल 2025 तक संचालित होगी।


🔹 ट्रेन संचालन का पूरा शेड्यूल

🔢 गाड़ी संख्या🚉 रूट📅 प्रस्थान दिनसमय📅 गंतव्य आगमनसमय
04169आगरा कैंट → असारवासोमवार, बुधवार, शनिवार13:30 बजेअगले दिन05:45 बजे
04170असारवा → आगरा कैंटमंगलवार, गुरुवार, रविवार09:15 बजेअगले दिन02:30 बजे

🚉 ट्रेन का ठहराव

यह ट्रेन निम्नलिखित स्टेशनों पर रुकेगी:
📍 फतेहपुर सीकरी, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, केशोरायपाटन, बूंदी, मांडलगढ़, चंदेरिया, मावली, उदयपुर सिटी, जावर, डूंगरपुर, हिम्मतनगर


🚆 ट्रेन में डिब्बों की संरचना

🏷️ कोच का प्रकार🚆 कुल डिब्बे
सेकंड एसी01
थर्ड एसी03
द्वितीय शयनयान10
सामान्य श्रेणी08
गार्ड डिब्बे02
कुल डिब्बे24

📢 यात्री ध्यान दें!

होली पर्व पर भीड़ अधिक होने की संभावना है, अतः टिकटों की अग्रिम बुकिंग कराएं।
ट्रेन समय पर रवाना होगी, कृपया यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से समय सारणी की पुष्टि करें।
रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा हेतु अतिरिक्त इंतजाम कर रहा है।

🚆 होली की खुशियों में सफर का आनंद लें! 🎉

होली व ग्रीष्मावकाश पर यात्रियों की सुविधा हेतु मुम्बई सेट्रल-खातीपुरा (जयपुर)-मुम्बई सेट्रल स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

रेलवे द्वारा होली व ग्रीष्मावकाश पर यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार- गाडी संख्या 09001, मुम्बई सेट्रल-खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 15.03.25, 17.03.25, 19.03.25 22.03.25, 24.03.25, 26.03.25, 29.03.25 को मुम्बई सेट्रल से 22.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 16.40 बजे खातीपुरा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09002, खातीपुरा (जयपुर)-मुम्बई सेट्रल स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.03.25, 16.03.25, 18.03.25, 20.03.25, 23.03.25, 25.03.25, 27.03.25, 30.03.25 को 19.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.30 बजे मुम्बई सेट्रल पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, उधना, भरूच, वडोदरा, आणंद, साबरमती, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ व जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 04 सैकण्ड एसी, 10 थर्ड एसी, 02 पॉवरकार डिब्बो सहित कुल 16 डिब्बे होगे।

Exit mobile version