Advertisements
24 News Update भीलवाड़ा। जिले के बागौर थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में ग्रामीणों ने वाइस प्रिंसिपल रणवीर सैनी की पिटाई कर दी। ग्रामीणों का आरोप है कि सैनी बच्चों को भड़का रहे थे कि भगवान का चित्र मत बनाओ, मंदिर मत जाओ और सिर में चोटी मत रखो। मामला दो-तीन दिन से चल रहा था और बच्चों ने कई बार अपनी शिकायत माता-पिता से की थी।
थाना अधिकारी भंवर लाल जाट ने बताया कि स्कूल में हंगामा होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाइस प्रिंसिपल को सुरक्षित थाने ले गई। बच्चों और ग्रामीणों ने कहा कि सैनी ने उन्हें हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ गलत जानकारी दी और धर्म के प्रति गलत भावनाएं पैदा की। ग्रामीण ने बताया कि बच्चों को तिलक लगाने और कलेवा बांधने से भी मना किया गया। पुलिस अब मामले की पूछताछ कर रही है और जांच जारी है।

