- कलक्टर मीना ने फार्मर रजिस्ट्री शिविर का किया निरीक्षण दिए निर्देश
24 न्यूज़ अपडेट सलूंबर । जिला कलक्टर अवधेश मीना ने गुरुवार को डाल ग्राम पंचायत में भारत सरकार की योजना एग्रीस्टैक के तहत आयोजित फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का औचक निरीक्षण किया और मौके पर ही किसानों को 11 अंकों की यूनिक आईडी के प्रमाण पत्र वितरित किए जिस पर किसानों की खुशी का ठिकाना न रहा। निरीक्षण के दौरान कलक्टर मीना ने ग्रामीणों से शिविर में उपलब्ध व्यवस्थाओं पर फीडबैक लिया और किसानों को उनकी 11 अंकों की यूनिक आईडी प्रदान की। साथ ही, उन्होंने विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा के लिए कार्मिकों से भी चर्चा की। शिविर में पेंशन सत्यापन आदि कार्यों का भी अवलोकन किया गया। इस दौरान कलक्टर ने निर्देश दिए कि एक भी पात्र किसान एग्रीस्टैक योजना से वंचित न रहे और सभी का पंजीकरण अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए।
ग्रामीणों ने बताई स्थानीय समस्याएं !
जिला कलक्टर के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों की जन समस्याएं भी सुनी और मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारी को समाधान करने के निर्देश दिए। डाल में ग्रामीणों ने सड़क सहित स्थानीय समस्याएं बताई जिस पर उन्होंने मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारी को समाधान करने के निर्देश दिए।
बेहद उपयोगी है 11 अंकों की आईडी!
जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह 11 अंकों की किसान की एक यूनिक डिजिटल पहचान (किसान आईडी) है जिसमें किसान के जनसांख्यिकीय विवरण, स्वामित्व वाली भूमि का विवरण एवं उसमें बोई गई फसलों का व्यापक तथा उपयोगी डेटा शामिल होगा। यह रजिस्ट्री किसान के आधार से जुड़ी हुई होगी। पीएम किसान तथा सीएम किसान सम्मान निधि के साथ-साथ अन्य सरकारी योजनाओं, सब्सिडी, और बीमा का लाभ उठाने के लिए किसान आई.डी. पंजीकरण आवश्यक है। फार्मर रजिस्ट्री विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी किसानों के लिए आवश्यक हैं।
फार्मर रजिस्ट्री से मिलेगा सीधा लाभ !
फार्मर रजिस्ट्री का मुख्य उद्देश्य किसानों तक विभिन्न कृषक कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ डिजिटल रूप से पहुंचाना है। योजना के अंतर्गत सम्पूर्ण भारत में एग्रीस्टेक योजना के अंतर्गत प्रत्येक राज्य की फार्मर रजिस्ट्री तैयार की जा रही है। जिला कलक्टर ने सभी ग्रामीणों से कहा कि आस-पास अन्य लोगों को भी जागरूक कर शिविर में लाएं और निशुल्क आईडी बनवाएं जिससे भविष्य में योजनाओं का सुगम तरीके से लाभ ले सकें।
परीक्षा केंद्र में व्यवस्थाओं का लिया जायजा!
जिला कलक्टर अवधेश मीना ने गुरुवार को डाल ग्राम पंचायत में फार्मर रजिस्ट्री शिविर के निरीक्षण के पश्चात राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाल परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.


