
24 News Update चित्तौड़गढ़। मेवाड़ अंचल के सुप्रसिद्ध तीर्थस्थल श्री सांवलिया जी मंदिर में अब व्यवस्थाओं में व्यापक सुधार की उम्मीद जग गई है। राज्य सरकार द्वारा गठित नवगठित मंदिर मंडल के अध्यक्ष के रूप में हजारी दास वैष्णव के नियुक्त होते ही व्यवस्थाओं को सुधारने की दिशा में सक्रियता बढ़ गई है। हजारी दास वैष्णव की अध्यक्षता में मंदिर मंडल की प्रथम बैठक एक मैराथन सत्र के रूप में आयोजित हुई, जिसमें मंदिर की व्यवस्थाओं, सेवाओं और विकास कार्यों को विस्तार से समीक्षा कर त्वरित निर्णय लिए गए। बैठक में तय किया गया कि मंदिर परिसर की सभी सेवाओं को पारदर्शी, सुव्यवस्थित और भक्तों के अनुकूल बनाया जाएगा।
हजारी दास वैष्णव ने मंदिर में कार्यरत कर्मचारियों और ठेका एजेंसियों को स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या गुणवत्ता से समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। नव नियुक्त अध्यक्ष और सदस्यों की घोषणा के बाद से लगातार स्वागत कार्यक्रमों का दौर भी जारी है। गांव में हजारी दास वैष्णव का समाजसेवी मनोहरलाल मारू, पंकज कुमार मारू, भूपेन्द्र जैन, नितिन जैन, सुनील लोढ़ा, भानु लसोड़, विजय लक्ष्कार, ईश्वर व्यास और मुख्य पुजारी गागू महाराज ने उनके साथियों सहित भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर सहित नवगठित मंदिर मंडल के सदस्य पवन तिवारी, किशन अहीर, रामलाल गुर्जर और मिट्ठुलाल जाट का केक कटवाकर, उपरणा ओढ़ाकर और पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया गया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.