24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। उदयपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में द सक्सेस पॉइंट मोहनलाल सुखाड़िया लीग डिवीजन चैंपियनशिप के फाइनल मैच में विनय ब्लूज ने अर्जुन मीणा के नाबाद शतक की बदौलत वेटरस क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हराकर द सक्सेस पॉइंट मोहनलाल सुखाड़िया लीग बी डिवीजन पर कब्जा किया।
यह जानकारी देते हुए विनय क्रिकेट क्लब के संस्थापक सचिव व जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष यशवन्त पालीवाल ने बताया कि आज प्रातः शिकारबाड़ी क्रिकेट मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में वेटरेनस क्लब के कप्तान शाहिद मकरानी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया, वेटरन्स क्लब ने निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 181 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। जिसमें ध्रुव परमार 39 विश्वजीत भिंडर 42 यथार्थ ने 22 रनों का योगदान दिया विनय ब्लूज के रजत गुजराती ने दो निलेश उधानी ,विष्णु सुथार, देवनारायण वेद ,आकाश प्रजापत ने एक-एक विकेट लिया ,जबकि विनय ब्लूज के शानदार फील्डिंग के चलते वेटरस क्लब के तीन खिलाड़ी रन आउट हुए।
जवाब में 182 रनों के लक्ष्य को लेकर उतरी विनय ब्लूज कि टीम ने एक रन के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए ओर एक समय टीम का स्कोर 8 ओवर में 29 रन पर तीन विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी । उस समय प्रतियोगिता में तीन शतक लगा चुके बल्लेबाज अर्जुन मीणा वह हरफनमौला रजत गुजराती ने टीम कि कमान संभाली और शानदार बल्लेबाजी करते हुए न सिर्फ टीम को दबाव से बाहर निकाला जबकि अंत तक विकेट पर डटे रहे ओर लक्ष्य प्राप्त कर सात विकेट से जीत दर्ज करवा दी एवं टीम को चैंपियन बनाया। अर्जुन मीणा ने अपने शतकिय पारी में 9 चौक वह 5 छक्के लगाकर नाबाद 103 रन बनाएं जबकि रजत गुजराती में उनके साथ देते हुए 44 रनों पर नाबाद रहे। वेटरेनस क्लब के विश्वजीत भिंडर ,अभिषेक, व आकाश बैरवा को एक-एक सफलता प्राप्त हुई।
मैच के पश्चात आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि थे सक्सेस पॉइंट के निदेशक महेंद्र सिंह यादव विशिष्ट अतिथि रॉकवुड स्कूल के निदेशक दीपक शर्मा व राजेश शुक्ला संघ के सचिव महेंद्र शर्मा थे। कार्यक्रम के अध्यक्षता जिला संघ के अध्यक्ष मनोज भटनागर की प्रतियोगिता में विजेता विनय ब्लूज उपविजेता वेटरेनस क्लब की टीमों को ट्रॉफी व सभी खिलाड़ियों को व्यक्तिगत रूप से भी पुरस्कृत किया गया। जबकि फाइनल मैच सहित प्रतियोगिता में 4 नाबाद शतक लगाकर 245 की औसत से 489 रन बनाने वाले विनय ब्लूज के अर्जुन मीणा को मैन ऑफ द टूर्नामेंट के साथ प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज वह 4 मैचों में 14 विकेट लेने वाले सभ्य तुलसीजा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, विश्वजीत सिंह भिंडर को सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर व प्रियांशु मीणा को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र रक्षण घोषित कर विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट हर्षवर्धन जैन ने किया जब की धन्यवाद कोषाध्यक्ष मनोज चौधरी ने ज्ञापित किया।
समापन समारोह में प्रतियोगिता में सराहनीय कार्य हेतु दी गई सेवाओं के लिए जिला क्रिकेट संघ द्वारा अंपायर स्कोर को भी समृद्धि चिह्न दिया गया इस अवसर पर जिला संघ के अध्यक्ष मनोज भटनागर सचिव महेंद्र शर्मा कोषाध्यक्ष मनोज चौधरी उपाध्यक्ष यशवन्त पालीवाल हर्षवर्धन जैन, अनीस इकबाल, मोहम्मद शाहिद, रजनीश शर्मा, विनोद राठौड़ सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे
अर्जुन मीणा के नाबाद शतक से विनय ब्लूज बना बी-डिवीजन चैंपियन

Advertisements
