Site icon 24 News Update

जनजाति प्रतिभा सम्मान के लिए आवेदन आमंत्रित, 1 अगस्त तक किए जा सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

Advertisements

24 News Update उदयपुर। जनजाति उपयोजना क्षेत्र के जनजाति युवाओं को अकादमिक एवं रोजगार क्षेत्र में अर्जित उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित करने जनजाति प्रतिभा सम्मान वर्ष – 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर के निदेशक ओपी जैन ने बताया कि आवेदन के लिए गुगल फॉर्म जारी किया गया है। पात्र युवा 1 जुलाई से 1 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जैन ने बताया कि आवेदक टीएसपी क्षेत्र का मूल निवासी तथा जनजाति वर्ग का होना आवश्यक है। ऐसे युवा जो केंद्र, राज्य अथवा अर्द्धसरकारी संस्थाओं में राजपत्रित अधिकारी के पद पर चयनित हुए हो, मेडिकल या इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर किसी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय में मेडिकल अथवा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश लिया हो, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से प्रथम प्रयास में कक्षा 10वीं अथवा 12वीं में नियमित अध्ययनकर न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त की हो, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रथम प्रयास में स्नातक अथवा स्नातकोत्तर परीक्षा न्यूनतम 65 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड के साथ उत्तीर्ण की हो, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विद्या वाचस्पति पीएचडी उपाधि प्राप्त की हो अथवा आईसीएआई अथवा आईसीएसआई से सीए अथवा सीएस की परीक्षा उत्तीर्ण की हो वे आवेदन के लिए प्राप्त होंगे। विस्तृत जानकारी टीएडी की अधिकृत वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

Exit mobile version