24 News update udaipur
उदयपुर, 27 जून। सूरजपोल थाना पुलिस ने फर्जी रेपिडो राइडर बनकर सवारी से मारपीट कर लूटपाट करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है। मामले में पूर्व में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
थानाधिकारी सूरजपोल रतन सिंह ने बताया कि प्रकरण संख्या 198/25 में अशोक कुमार माली ने 7 जून को रिपोर्ट दी थी कि 6 जून की रात करीब 11.30 बजे उसने रेपिडो कैब बुक की थी। इस पर एक युवक फर्जी रेपिडो राइडर बनकर आया, उसके साथ एक और युवक था। दोनों युवक अशोक को सुनसान इलाके में ले गए, जहां पहले से उनके अन्य साथी मौजूद थे। वहां सभी ने मिलकर मारपीट की और नकदी व मोबाइल लूटकर फरार हो गए।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा और नगर पूर्व वृत्ताधिकारी छगन पुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी रतन सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर तकनीकी व आसूचना सहयोग से फरार आरोपियों की तलाश की गई।
पुलिस ने वीरेंद्र पुत्र शंकरलाल निवासी खेमपुर, थाना मावली (हाल महाराज का अखाड़ा, सेक्टर-11, थाना सवीना, उदयपुर) को डिटेन कर पूछताछ की। पूछताछ में उसने घटना में शामिल होना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। साथ ही, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है।
टीम में रहे ये सदस्य
- श्री रतन सिंह, थानाधिकारी सूरजपोल
- श्री तेज सिंह, सहायक उप निरीक्षक
- श्री गणिराज, कांस्टेबल (297)
- श्री हितेंद्र, कांस्टेबल (3103)
- श्री लोकेश रायकवाल, कांस्टेबल, साइबर सेल उदयपुर
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.