24 News Update बड़ोदिया। श्री विश्वकर्मा सेवा संस्थान, बड़ोदिया की वार्षिक बैठक मंगलवार को मंदिर परिसर में संपन्न हुई। बैठक में संगठन के नए पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन किया गया। समाज की एकता और विकास को ध्यान में रखते हुए सुरेशचंद्र भूराजी सुथार को संस्थान का नवीन अध्यक्ष घोषित किया गया।
नवगठित कार्यकारिणी में किशोर शर्मा को उपाध्यक्ष, भूपेश शर्मा को कोषाध्यक्ष, दिनेश शर्मा को सचिव तथा हेमंत पी. शर्मा को सामाजिक बर्तन प्रकोष्ठ प्रभारी और बृजमोहन को मंदिर व्यवस्थापक के रूप में नियोजित किया गया।
बैठक के दौरान निवर्तमान अध्यक्ष लीलाराम शर्मा ने संगठन की उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए नवनियुक्त टीम को शुभकामनाएं दीं और समाज सेवा को प्राथमिकता में रखने का आह्वान किया।
इस अवसर पर मंदिर के विकासकार्यों की समीक्षा दौरान नवनिर्मित कीर्ति स्तंभ की प्रतिष्ठा कार्यक्रम के विषय में भी चर्चा की गई ।
इस अवसर पर हीरालाल शर्मा, मनोहरलाल, प्रवीण धूलजी सुथार, रमेशचंद्र, मनोहर, चंद्रमोहन, जगदीश शर्मा, हेमंत शर्मा, सुमित, विशाल सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.