Site icon 24 News Update

डॉ.रेनू सिरोया कुमुदिनी के मुक्तक संग्रह काव्य कुमुदिनी को राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा स्वीकृत सहयोग राशि की घोषणा

Advertisements

24 news update उदयपुर. राजस्थान साहित्य अकादमी ने 2024- 25 की पांडुलिपि प्रकाशन आर्थिक सहयोग योजना के अंतर्गत साहित्यकार व गीतकार डॉ. रेनू सिरोया कुमुदिनी के मुक्तक संग्रह “काव्य कुमुदिनी” को सहयोग राशि प्रदान करने की घोषणा की है, अकादमी के सचिव बसंत सिंह सोलंकी द्वारा जारी आदेश में कुल 81 पांडुलिपियों पर 8.70 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है जिसमें डॉ. रेनू सिरोया की पांडुलिपि काव्य कुमुदिनी” का चयन हुआ है ।
डॉ रेनू सिरोया ने बताया है कि मुक्तक संग्रह की पांडुलिपि में विविध छंद, अलंकारों पर आधारित सामाजिक, नैतिक, आध्यात्मिक, पर्व त्यौहार, देशभक्ति,नारी,माँ, पिता, बेटी एवं सभी रिश्तों पर और सभी विषय पर मुक्तकों की रचना समाहित हैं,
इस उपलब्धि के लिए डॉ तरुण दाधीच , प्राचार्य डॉ. कुंजन आचार्य, अगम्य मीडिया के संपादक विप्लव रश्मि व लोकजन सेवा संस्थान अध्यक्ष प्रोफेसर विमल शर्मा ने डॉ. रेनू सिरोया को बधाई प्रेषित कर उत्तरोतर प्रगति की शुभकामनायें दी |

Exit mobile version