भाजपा पूर्व पार्षद की बहन थी मृतका, कलेक्टर, विधायकों और समाज पदाधिकारियों के नाम लिखा था पत्र; वीडियो में बताई पीड़ा
मोर्चरी के बाहर आज बड़ी संख्या में परिचित, परिवारजन, समाजजन, पार्टी से जुड़े लोग आदि जुटे हैं। खबर लिखे जाने तक शव नहीं लिया है और उनमें गहरा आक्रोश है ,मृतक महिला ने मरने से पहले जिन आरोपियों का नाम लिया है उनकी जब तक गिरफ्तारी नहीं हो जाती। तब तक शव नहीं उठाएंगे।
24 News update उदयपुर। भाजपा के पूर्व पार्षद लोकेश कोठारी की बहन अंबामाता थाना क्षेत्र में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अंजूबाला (55) पत्नी रतनलाल दलाल ने शुक्रवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उन्होंने बेटे के नाम एक वीडियो क्लिप रिकॉर्ड किया और साथ ही शहर विधायक, ग्रामीण विधायक, कलेक्टर, समाज पदाधिकारियों सहित महिला एवं बाल विकास विभाग को संबोधित एक शिकायती पत्र भी तैयार किया था, जो वे अधिकारियों को सौंप नहीं सकीं।
पदाधिकारी और अफसरों पर गंभीर आरोप, पत्र नहीं पहुंचा पाया
मृतका ने अपने पत्र और वीडियो में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर जया वीरवाल, शारदा बंशीवाल, क्लर्क दिनेश मीणा और कार्यकर्ता अतिका अहमद पर मानसिक रूप से प्रताड़ना देने, डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांगने और धार्मिक आधार पर भेदभाव करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। अंजूबाला का आरोप था कि इन लोगों ने उसकी नौकरी छीनने के लिए उस पर आर्थिक और मानसिक दबाव बनाया।
आंगनबाड़ी केंद्र में छह माह से कर रही थीं सेवा, मौके पर ली विषाक्त पदार्थ
मल्लातलाई निवासी अंजूबाला भीलू राणा कच्ची बस्ती स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बीते छह महीने से कार्यरत थीं। शुक्रवार को उन्होंने देहलीगेट स्थित हनुमान मंदिर के पास विषाक्त पदार्थ खा लिया, जिससे वे अचेत हो गईं। उनके दामाद ने उन्हें तुरंत एमबी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन प्राथमिक उपचार के दौरान ही उनकी मौत हो गई। बेटे अनमोल दलाल ने आरोप लगाया- आंगनबाड़ी में काम को लेकर मां अंजुबाला को विभाग के अधिकारी अतिका अहमद, शारदा बंशीवाल, जया वीरवाल, दिनेश मीणा ने मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहे थे। वे मां के स्थान पर अपने चहेते को नियुक्त करना चाहते थे। मां से कहते थे कि नौकरी करने है तो डेढ़ लाख रुपए देने होंगे। इससे मां बहुत परेशान थी। उन्होंने यह बात मुझे भी बताई और वीडियो बनाकर भी कही।
भाजपा नेताओं और परिजनों में आक्रोश, अस्पताल में उमड़ी भीड़
घटना की जानकारी मिलते ही शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, पूर्व उपमहापौर पारस सिंघवी, भाजपा नेता अतुल चंडालिया, नीरज अग्निहोत्री, शिल्पा पामेचा, राकेश चोर्डिया, मनोज कोठारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता एमबी अस्पताल पहुंचे और घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। मृतका के भाई और भाजपा के पूर्व पार्षद लोकेश कोठारी ने इसे जैन समाज और महिला के साथ घोर अन्याय बताया।
पुलिस ने दो आरोपियों को लिया हिरासत में, पांच टीमों का गठन
धानमंडी थाना पुलिस ने एसपी के निर्देशन में पांच टीमों का गठन किया है और देर रात तक दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
शिकायती पत्र में 3 जुलाई को दर्ज की गई पीड़ा
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अंजूबाला ने 3 जुलाई को ही शिकायती पत्र लिखा था। इस पत्र की प्रतियां कलेक्टर नमित मेहता, विधायक ताराचंद जैन, सहकारिता मंत्री गौतम दक, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, अंबामाता जैन समाज अध्यक्ष, महिला एवं बाल विकास निदेशक जयपुर, विभागीय अफसरों सहित संबंधित लोगों को देने की योजना थी। परंतु अफसरों की उपेक्षा के कारण यह पत्र संबंधितों तक नहीं पहुंच सका।
बेटे ने वीडियो पुलिस को सौंपा, जांच शुरू
मृतका के बेटे अनमोल दलाल ने पुलिस को वह वीडियो उपलब्ध कराया है, जिसमें उसकी मां ने आत्महत्या के पीछे का कारण और प्रताड़ना देने वाले अफसरों के नाम स्पष्ट रूप से बताए हैं। साथ ही धार्मिक भेदभाव की बात भी सामने आई है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.