Site icon 24 News Update

तेजाजी महाराज की मूर्ति स्थापना 28 जनवरी को कार्यक्रम को लेकर जाट समाज की अहम बैठक हुई आयोजित

Advertisements

24 New sUpdate शाहपुरा. शहर में जाट छात्रावास कलिजरी गेट शाहपुरा में पूर्व में स्थापित वर्षों पुराने तेजाजी महाराज के स्थान में तेजाजी महाराज की स्वीकृति से परिवर्तन करते हुए जाट समाज द्वारा एक भव्य स्थान का निर्माण किया गया जिस पर तेजाजी महाराज की मूर्तियों को पुन स्थापित किया जाएगा।
जाट समाज ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट रामप्रसाद जाट के अनुसार इस संबंध में तैयारी को लेकर एक आवश्यक बैठक आज जाट छात्रावास में रखी गई जिसकी अध्यक्षता स्वर्गीय बना लाल जी के भतीजे सत्यनारायण घसवा ने की।बैठक में निर्णय लिया गया कि 27 जनवरी को जागरण कार्यक्रम होगा और 28 जनवरी को तेजाजी महाराज की मूर्तियों की पुनर्स्थापना की जाएगी जिसकी जिम्मेदारियां का विभाजन किया गया। मूर्तियों के पुनर्स्थापना दिवस पर सवामनी परसादी का कार्यक्रम रखा जाना भी तय किया गया
आज की बैठक में उपाध्यक्ष रामधन जाट सह सचिव रतनलाल जाट रामप्रसाद जाट शांतिलाल जाट भैरूलाल जाट बेनाथ जाट कालू जाट उपस्थित रहे।आगामी बैठक 25 जनवरी को छात्रावास परिसर में रखी गई है।

Exit mobile version