Site icon 24 News Update

चपरासी भर्ती परीक्षा में बीटेक कर चुका इंजीनियर नकल करते रंगे हाथों पकड़ा

Advertisements

24 News Update जयपुर। राजस्थान चतुर्थ श्रेणी (चपरासी) भर्ती परीक्षा में नकल करने का मामला सामने आया है। खंडेला निवासी इंजीनियर रवि झाझरिया (25) को अशोक नगर स्थित महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल परीक्षा केंद्र में नकल करते हुए गिरफ्तार किया गया।
कैसे पकड़ा गया?
अशोक नगर थाना के एसएचओ किशन कुमार ने बताया कि रवि झाझरिया ने परीक्षा में अंडरगारमेंट में छिपाकर स्मार्ट वॉच ले गया था। परीक्षा के दौरान सुबह करीब 10ः30 बजे उसने वॉच के कैमरे से प्रश्नपत्र की फोटो खींचकर व्हाट्सएप के जरिए बाहर भेज दी।
परीक्षा केंद्र में उसकी शक के आधार पर तलाशी ली गई तो स्मार्ट वॉच और संबंधित मोबाइल जब्त किया गया। इसके अलावा, वॉट्सऐप पर भेजे गए प्रश्नपत्र के सबूत के लिए उसके घर से मोबाइल भी जब्त किया गया।
आरोपी का प्रोफ़ाइल
रवि झाझरिया मुरलीपुरा इलाके में आईएएस कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता है और बीटेक (इंजीनियरिंग) कर चुका है।
पुलिस कार्रवाई
अशोक नगर थाना ने एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version