24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। लम्बे समय से न्यायालय से मफरूर एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफतार किया। थाना प्रभारी मदनलाल खटीक ने बताया की एडीजे कोर्ट सागवाड़ा रीडर दिनेश कुमार रोत ने अपर जिला एव सेंशन न्यायालय सागवाडा के प्रकरण में अभियुक्त सुनिल पुत्र संतोष चरपोटा मीणा निवास खेर डाबरा थाना भुगंडा व राकेश पुत्र मणीलाल उर्फ माणक चरपोटा निवासी काकन सेजा थाना भुंगडा द्वारा जमानत बंधपत्र के निबंधनो के अनसुर न्यायालय में पर्याप्त कारणो के बिना हाजिर होने में असफल रहने के कारण सुनिल व राकेश को मफरूर घोषित करने का प्रकरण दर्ज कराया जिस पर थाना हैड कानि.लोकेन्द्रसिंह,कानि.अजयराज सिंह ने सुनील 29 पुत्र संतोष चरपोटा निवासी खेर डाबरा थाना भुंगडा को गिरफतार किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.