24 News Update उदयपुर। विश्व प्रसिद्ध हरियाली अमावस्या मेले की तैयारियों को लेकर नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना की अध्यक्षता में निगम कार्यालय में अहम बैठक आयोजित की गई। मेले का आयोजन 24 और 25 जुलाई को परंपरागत स्वरूप में फतहसागर की पाल और सहेलियों की बाड़ी परिसर में होगा। बैठक में निगम के सभी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे और विभिन्न व्यवस्थाओं की रूपरेखा तय की गई।
मेला रहेगा पारंपरिक, महिलाओं के लिए अलग दिन
आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि यह मेला नगर निगम के तत्वावधान में प्रतिवर्ष पारंपरिक स्वरूप में आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी पूर्व परंपरा के अनुसार पहले दिन महिला एवं पुरुष दोनों का प्रवेश रहेगा जबकि दूसरे दिन केवल महिलाओं के लिए ही मेला खोला जाएगा। मेले के मूल स्वरूप को यथावत बनाए रखने का निर्णय लिया गया है।
सांस्कृतिक आयोजन और 8 फीट ऊंचा मंच रहेगा आकर्षण
हर वर्ष की तरह इस बार भी मेले में कालबेलिया, घूमर, राजस्थानी लोकनृत्य, 13 तालदृ9 ताल डांस जैसे सांस्कृतिक आयोजन होंगे। पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से भी सहयोग रहेगा। सांस्कृतिक मंच की ऊंचाई 8 फीट तय की गई है, ताकि दर्शक दूर से भी कार्यक्रमों का आनंद ले सकें।
सुरक्षा व्यवस्था होगी पुख्ता
मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नगर निगम आयुक्त ने जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख संपूर्ण जानकारी देने का निर्णय लिया है। पुलिस बल के साथ-साथ होम गार्ड जवान भी तैनात किए जाएंगे। भीड़ नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक इंतजाम होंगे।
दुकानों की नीलामी 21 और 22 जुलाई को
मेले में 350 अस्थायी दुकानें लगाई जाएंगी, जिनकी खुली नीलामी 21 और 22 जुलाई को सहेलियों की बाड़ी के सामने स्थित गार्डन में की जाएगी। यह सभी दुकानें नीलामी के आधार पर ही आवंटित होंगी।
झूलों से हुई ₹1.16 लाख की आय
मेले में चार स्थानों पर झूले लगाए जाएंगे, जिनकी नीलामी पहले ही संपन्न हो चुकी है। नगर निगम को इस नीलामी से ₹1.16 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है।
व्यवस्थाओं में किसी तरह की कोताही नहीं
बैठक में साफ निर्देश दिए गए कि किसी भी स्तर पर व्यवस्थाओं में ढिलाई न बरती जाए। सभी संबंधित अधिकारी तय समय पर कार्य सुनिश्चित करें ताकि मेले में आने वाले हजारों लोगों को कोई असुविधा न हो। बैठक में राजस्व अधिकारी नितेश भटनागर सहित निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.